Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कब होगी वोटिंग? कल होगा 3 बजे होगा ऐलान
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान अब शनिवार को होगा, इसकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई है. आयोग शनिवार को दोपहर तीन बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करेगा. इस दौरान देश में आम चुनाव के साथ ही कई राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान होगा. चुनाव का ऐलान होते ही देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी.
देश में 18वें लोकसभा चुनाव का ऐलान शनिवार की दोपहर तीन बजे होगा. चुनाव का ऐलान के लिए तीन बजे भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस होगी. आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ ही दोनों नए चुनाव आयुक्त भी मौजूद रहेंगे. वहीं शुक्रवार को चुनाव आयुक्त सुघबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाल लिया है.
लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिसा और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान होगा. इसके अलावा जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान होने की संभावना है. इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग की टीम गुरुवार को जम्मू कश्मीर से अपनी तैयारियों का परख कर वापस लौटी है.
सात चरणों में पिछली बार हुए थे चुनाव
गौरतलब है कि बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में सात चरणों में चुनाव कराए गए थे. तब 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच सात चरणों में वोटिंग हुई थी. इसके बाद 23 मई को चुनाव का रिजल्ट आ गया था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फिर से सात चरणों में चुनाव हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Electoral Bond: RJD को छोड़ टॉप-10 में नहीं यूपी और बिहार के क्षेत्रीय दल, अखिलेश की पार्टी को जानिए कितना मिला पैसा
भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी. इसकी जानकारी मीडिया को आयोग द्वारा उपलब्ध करा दी गई है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी. तब बीजेपी को 303 सीटों पर जीत मिली थी. 30 सालों के बाद कोई पार्टी फिर से अपनी सत्ता बचा पाने में कामयाब हुई थी.