Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का किला फतह करने की तैयारी में मायावती! यूपी में कांग्रेस से सीधी टक्कर लेगी बसपा

Lok Sabha Election 2024: देशभर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं. इस कड़ी में बसपा ने गुरुवार को 7 लोकसभा सीटों पर अपनी उम्मीदवार घोषित किए.
Lok Sabha Election 2024, Election Result

बसपा सुप्रीमो मायावती

Lok Sabha Election 2024: देशभर में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं. इस कड़ी में बसपा ने गुरुवार को 7 लोकसभा सीटों पर अपनी उम्मीदवार घोषित किए. मायावती की पार्टी ने ऐलान किया है कि अब वह यूपी के रायबरेली और अमेठी सीट पर भी अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. बसपा के इस ऐलान ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, अमेठी और रायबरेली कांग्रेस का परंपरागत सीटों के तौर पर देखी जाती है. लेकिन अब इन दोनों सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर बसपा ने कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है.

बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इसकी जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीएसपी इस बार अमेठी और रायबरेली पर मजबूत प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है.बसपा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि कांशीराम की 90वीं जयंती यानी की 15 मार्च को पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है.

ये भी पढ़ें- Opinion Poll 2024: विपक्षी गठबंधन की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी, यूपी में BJP बम-बम… इन दो सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

“सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा”

वहीं रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट के सवाल पर बसपा नेता ने कहा कि, ‘इस चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. अमेठी और रायबरेली में पहले भी बसपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं और इस लोकसभा चुनाव में भी उतारेगी.’ बता दें कि गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 7 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. पार्टी ने बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं  मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, पीलीभीत से अनीस अहमद खा को चुनावी मैदान में उतारा है.

इसके अलावा मुरादाबाद से इरफ़ान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा, अमरोहा से डॉ मुजाहिद हुसैन,सहारनपुर से मजीद अली को टिकट दिया है. बसपा सुप्रीमो 5 मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर गठबंधन के लिए चुनौती देने की योजना बना ली हैं. पार्टी 15 मार्च को प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.

कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में मायावती

एक तरफ विपक्षी गठबंधन ‘इंडी’ और कांग्रेस की तरफ से कोशिश है कि बसपा उनके साथ आ जाए. लेकिन दूसरी ओर बसपा सुप्रीमो मायावती बार-बार ऐकला चलो की राग अलाप रही हैं. अब हाथी के इस नए चाल ने कांग्रेस की टेंशन को दूगना कर दिया है. अमेठी और रायबरेली से प्रत्याशियों को उतारने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगने का अनुमान है.

ज़रूर पढ़ें