Gangster Kala Jathedi: जेल में दूल्हा, शादी के बाद ससुराल में नहीं हो सका लेडी डॉन का गृह प्रवेश, कोर्ट के आदेश से फिर गया अरमानों पर पानी
Gangster Kala Jathedi And Lady Don Anuradha Choudhary Marriage: 12 मार्च को तिहाड़ के मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की शादी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज(Madam Minj) से हुई. वहीं काला जठेड़ी ने शादी के बाद जेल के अंदर बंद कैदियों और सारे स्टाफ का मुंह मीठा कराया गया. हालांकि विरोधी गैंग के खतरे को देखते हुए गैंगस्टर ने शादी का वैसा जश्न नहीं मनाया, जैसा वह चाहता था. इसी बीच शादी के बाद काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा चौधरी ससुराल में नहीं रह रही है. कोर्ट के आदेश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया है.
अपनी शादी से खुश था जठेड़ी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काला जठेड़ी अपनी शादी को लेकर बहुत खुश था. शादी के लिए कोर्ट से मिली छह घंटे की परोल के बाद अगले दिन यानी 13 मार्च को काला जठेड़ी को गृह प्रवेश के लिए अपने गांव जठेड़ी जाना था. इसके लिए भी कोर्ट ने उसे सुबह दस बजे से एक बजे तक यानी तीन घंटे के लिए पैरोल दी. वहीं शादी के दौरान काला जठेड़ी और अनुराधा ने भी गृह प्रवेश की तैयारियों को लेकर बातचीत कर ली, लेकिन शाम को जैसे ही काला जठेड़ी जेल के अंदर पहुंचा. जेल अधिकारी ने उसे सूचित किया कि गृह प्रवेश के लिए तीन घंटे की परोल के फैसले को अदालत ने वापस ले लिया है.
अनुराधा के साथ नहीं पहुंचा पति
वहीं 12 मार्च को शादी के बाद जठेड़ी के घरवालों के साथ अनुराधा अपने ससुराल पहुंच गई, लेकिन जठेड़ी गांव में वह अपने पति यानी काला जठेड़ी के घर में रहने के बजाय पड़ोस के एक रिश्तेदार के घर में रुकी है. इसकी पीछे एक परंपरा बताई जा है. परंपरा के मुताबिक शादी के बाद जब दुल्हन पहली बार अपने ससुराल में कदम रखती है, तो पति उसके साथ होता है. वहीं अनुराधा के साथ उसका पति घर नहीं पहुंचा. कहा जा रहा है कि अब इसी परंपरा का हवाला देकर 16 मार्च को अनुराधा के वकील अदालत से गृह प्रवेश के लिए कुछ घंटों की परोल पर जठेड़ी की रिहाई की मांग करेंगे.
कानून व्यवस्था का दिया हवाला
पैरोल को लेकर हरियाणा पुलिस ने 13 मार्च को गृह प्रवेश के दौरान काला जठेड़ी के गांव पहुंचने के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता जताई. हरियाणा पुलिस की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि गृह प्रवेश के दौरान लोगों की भीड़ के बीच काला जठेड़ी और उसकी पत्नी की सुरक्षा में कई मुश्किलें हो सकती हैं. हरियाणा पुलिस के हाथ खींचने के बाद कोर्ट ने 13 मार्च को दिए गए परोल के अपने फैसले को तो वापस ले लिया. इसके बाद जठेड़ी के वकील की दलील पर कोर्ट ने 16 मार्च को अगली सुनवाई की तारीख दी है. यानी अब 16 मार्च को यह तय होगा कि शादी के बाद काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी को गृह प्रवेश के लिए भी परोल मिलेगी या नहीं.
हरियाणा की राजनीति का भी दिया हवाला
दरअसल, हरियाणा पुलिस ने गृह प्रवेश के लिए जठेड़ी गांव में गैंगस्टर को सुरक्षा देने में अपनी असमर्थता के पीछे दो वजहें बताई थी. इनमें पहली थी किसान आंदोलन और दूसरी थी हरियाणा की राजनीति में उथल-पुथल. बता दें कि उस समय मनोहर लाल सरकार को बदलने की बात चल रही थी. हरियाणा पुलिस के मुताबिक किसान आंदोलन के मद्देनजर राज्य की पुलिसबल का एक बड़ा हिस्सा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है. ऐसे में पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा हरियाणा के जठेड़ी गांव में फिलहाल नहीं दी जा सकती.