Azam Khan Dungarpur Case: सपा नेता आजम खान को बड़ा झटका, डूंगरपुर केस में दोषी करार, 18 मार्च को कोर्ट सुनाएगा फैसला
सपा नेता आजम खान (फोटो- सोशल मीडिया)
Azam Khan Dungarpur Case: देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने आज तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता आजम खान(Azam Khan) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को चर्चित डूंगरपुर मामले में दोषी करार दिया है. आजम खान सहित 4 लोगों को दोषी मानते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. वहीं मामले में 3 लोगों को दोषमुक्त किया है. कोर्ट अब 18 मार्च को सजा सुनाएगा. सुनवाई के लिए आजम खान को कड़ी सुरक्षा में सीतापुर जेल से रामपुर लाया गया था.
आसरा आवास का निर्माण से जुड़ा है मामला
बताते चलें कि तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान डूंगरपुर में आसरा आवास का निर्माण किया कराया गया था. जहां पर यह आवास बनाए गए थे, वहां पर पहले से ही कुछ मकान बने हुए थे. इन मकानों की जमीन को सरकारी बताकर साल 2016 में ध्वस्त कर दिया था. वहीं साल 2019 में राज्य में BJP की सरकार आने पर रामपुर(Rampur) के थाना गंज में इस मामले में एक दर्जन से अधिक अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए.
आजम खां के इशारे पर तोड़े गए मकान
सपा सरकार में मंत्री आजम खां के इशारे पर पुलिस और सपा नेताओं ने आसरा आवास बनाने के लिए उनके घरों को जबरन खाली कराया और मकानों पर बुलडोजर चलवाया गया. बाद में इन मुकदमों में विवेचना के आधार पर सपा नेता आजम खान को आरोपी बनाया गया. वहीं अब शनिवार, 16 मार्च को इस मामले में फैसला सुनाया गया. बता दें कि इससे पहले पिछले साल फेक बर्थ सर्टिफिकेट केस में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी करार देते हुए 7-7 साल की सजा सुनाई गई थी.