Lok Sabha Election 2024: रामदास आठवले ने महाराष्ट्र में की दो सीटों की मांग, बोले- नहीं मिली तो NDA…

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए अब तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके बाद से ही राजनीति दलों में सक्रियता बढ़ चुकी है. इसके बाद एनडीए और विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे का मुद्दा अभी अहम बना हुआ है.
Lok Sabha Election 2024

रामदास आठवले (केंद्रीय मंत्री)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए अब तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके बाद से ही राजनीति दलों में सक्रियता बढ़ चुकी है. इसके बाद एनडीए और विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे का मुद्दा अभी अहम बना हुआ है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास आठवले ने एक बड़ा बयान दिया है. आठवले ने रविवार को कहा कि उनकी ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ (ए) को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए महाराष्ट्र में दो सीट मिलने की उम्मीद है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो भी वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर नहीं होंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. यहां 19 अप्रैल से 20 मई के बीच राज्य के सभी सीटों पर पांच चरणों में मतदान होंगे. रामदास आठवले ने का दल आरपीआई(ए) बीजेपी नीत एनडीए का हिस्सा है. उन्होंने नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि उनकी पार्टी को शिरडी और सोलापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद है.

“सीट नहीं मिलने पर भी एनडीए के साथ हैं”

यह पूछे जाने पर कि अगर उनकी पार्टी को महाराष्ट्र में दो सीट पानें में सफल नहीं हुई तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी, आठवले ने कहा कि उनके दल की अखिल भारतीय उपस्थिति से बीजेपी और एनडीए को फायदा होगा. उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि वे हमें सीट नहीं देंगे लेकिन अगर वे हमें सीट नहीं देते हैं, तो भी हम एनडीए के साथ रहेंगे. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंबेडकरवादियों के लिए काम किया है और वह डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के रास्ते पर चले हैं.’’

बीजेपी कोर कमेटी की आज होगी बैठक 

लोकसभा चुनाव के ऐलान होने के बाद बीजेपी ने अपने बचे हुए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन तेज कर दिया है. उम्मीदवारों के नाम को फाइनल करने के लिए दिल्ली में सोमवार बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में यूपी, पश्चिम बंगाल और ओडिसा के नेता शामिल होंगे. सूत्रों की मानें तो इन राज्यों में बचे हुए उम्मीदवारों के नाम पर आज मुहर लग जाएगी.

बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता रहेंगें मौजूद

दिल्ली स्थिल बीजेपी कार्यालय में सोमवार को दोपहर 11 बजे बैठक होगी. इस बैठक के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहे हैं. इनके अलावा तमाम दूसरे राज्यों के सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और कई बड़े नेताओं के साथ राज्य प्रभारी भी मौजूद रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें