Lok Sabha Election: कवासी लखमा और चरणदास के बयानों पर बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा, पोस्टर जारी कर लिखा- “बोगस मोहब्बत की दुकान, बोल रही अभद्रता की जुबान”
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव पास है, ऐसे में सभी पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक-दूसरे पर पोस्टर वॉर कर रहे है. एक बार फिर बीजेपी ने राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान पर तंज कसते हुए एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें लिखा है, बोगस मोहब्बत की दुकान, बोल रही अभद्रता की जुबान.
बीजेपी ने राहुल गांधी, चरणदास महंत और कवासी लखमा का जारी किया पोस्टर
बीजेपी ने राहुल गांधी पर पोस्टर के माध्यम से निशाना साधा है. एक ओर जहां राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, लेकिन चरणदास और कवासी लखमा पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं, इस पर कार्टून के ज़रिये बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा है. बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमे राहुल गांधी, चरणदास महंत और कवासी लखमा का कार्टून है, और लिखा है – “बोगस मोहब्बत की दुकान, बोल रही अभद्रता की जुबान”. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी के सिर फोड़ने को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. वहीं कांग्रेस नेता कवासी लखमा ने पीएम मोदी के मरने की बात की थी. जिसे लेकर बीजेपी ने यह पोस्टर जारी किया है.
बोगस मोहब्बत की दुकान,
बोल रही अभद्रता की ज़ुबान… pic.twitter.com/pFAgQbhd0J— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 13, 2024
चरणदास महंत ने पीएम को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान
कुछ दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए, नरेंद्र मोदी का मुड़( सिर ) फोड़ने वाला आदमी चाहिए, और ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो सकते हैं, इन्हें जीताकर दिल्ली भेजिए.
कवासी लखमा ने पीएम मोदी पर गोंडी बोली में की थी अभद्र टिप्पणी
बता दें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने पीएम को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, चुनावी प्रचार के दौरान वे गोंडी बोली में लोगों से वोट की अपील कर रहे थे, तब उन्होंने कहा कि “कवासी लखमा जिडीतोर, नरेंद्र मोदी ढोलतोर” जिसका मतलब है, “कवासी लखमा जीतेगा, नरेंद्र मोदी मरेगा”. कवासी लखमा गांव में लोगों को ईवीएम में वोटिंग का तरीका समझाने पहुंचे थे. उन्होंने लोगों को बताया कि किस प्रकार से बटन दबाने के बाद आवाज आएगी. बता दें कि लखमा बीजापुर जिले के कुटरु से लौटते हुए नैमेड़ गांव में रुके थे. यह वीडियो कल शाम का बताया जा रहा है जो आज वायरल हुआ था.
बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का विवादित बयान, पीएम मोदी पर की अभद्र टिप्पणी
🔸कहा- "कवासी लखमा जीतेगा, नरेंद्र मोदी मरेगा…"
🔸गोंडी बोली में लोगों से कर रहे थे वोट की अपील#KawasiLakhma #Congress #NarendraModi #Chhattisgarh #CGNews #ViralVideo #VistaarNews pic.twitter.com/7p4SHzWNV0— Vistaar News (@VistaarNews) April 9, 2024