Jhelum Boat Capsizes: झेलम नदी में डूबी नाव, छह की मौत, NDRF और SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Jhelum Boat Capsizes: जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में मंगलवार को यह हादसा हुआ. यहां झेलम नदी में एक नाव पलट गई, जिसके बाद नाव सवार छह लोगों की मौत हो गई है. इस संबंध में जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन के ओर से अधिकारिक जानकारी दी गई है. सूत्रों की मानें तो नाव पर करीब 15 लोग सवार थे. इस हादसे के बाद वहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया- श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलट गई. SDRF की टीम मौके पर तैनात है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. वहीं श्रीनगर के DC डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट ने भी घटना के संबंध में जानकारी दी है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के DC डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट ने बताया, “सुबह नाव पलटने की सूचना मिली। नाव में 15 लोग सवार थे जिसमें 7 नाबालिग और 8 वयस्क थे। सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 12 लोगों को निकाल लिया गया है। 6 लोगों की दुखद मौत हो गई है। 3 लोग अस्पताल में भर्ती… https://t.co/4euaHGC6zW pic.twitter.com/R03FIkElbR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2024
श्रीनगर के DC ने बताया, “सुबह नाव पलटने की सूचना मिली. नाव में 15 लोग सवार थे जिसमें 7 नाबालिग और 8 वयस्क थे. सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 12 लोगों को निकाल लिया गया है. 6 लोगों की दुखद मौत हो गई है. 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 3 अन्य अपने घर पर हैं. ”
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट ने बताया कि शेष तीन लापता लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं. गौरतलब है कि बीते 72 घंटों से लगातार जम्मू कश्मीर में बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘BJP आपको सुबह की चाय के साथ गोमूत्र और दिन में गोबर खाने को कहेगी’- सीएम ममता बनर्जी
भारी बारिश के कारण झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बीते दिनों में बारिश के कारण झेलम का जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. नाव हादसे पर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इससे चिंतित हूं.