Lok Sabha Election 2024: लालू परिवार के करीबी की फिसली जुबान, RJD सुप्रीमो की बेटी रोहिणी को हराने की कर दी अपील

Lok Sabha Election 2024: आरजेडी नेता सुनील सिंह सारण में लालू यादव की बेटी और आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे.
Sunil Singh Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव के साथ सुनील सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच तमाम नेताओं के बयान काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. बीते कुछ दिनों के दौरान बीजेपी नेताओं के बयान काफी चर्चा में रहे हैं. लेकिन अब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के करीबी और पार्टी एमएलसी ने सुनील सिंह के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को हराने की अपील करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, आरजेडी नेता सुनील सिंह की जुबान फिसल गई, तब वह सारण में लालू यादव की बेटी और आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. तभी उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सारण से आरजेडी रोहिणी आचार्य को हराने की अपील कर दी है. उनकी इस अपील का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को सुशील सिंह पूरे जोश में संबोधित कर रहे हैं. लेकिन तभी उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा- हम तो इतना ही कह रहे हैं कि रोहिणी आचार्य को जबरदस्त वोट से हराइये. सुनील सिंह की बात को सुन कर लोग चौंक गए.

गलती का हुआ अहसास

लेकिन लोगों के हाव भाव को देखकर तुरंत सुनील सिंह को अपनी गलती का अहसास हो गया. इसके बाद उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए रोहिणी आचार्य को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनसभा में लोगों को उमड़ी भींड को देखकर लगता है कि रोहिणी आचार्य भारी मतों से चुनाव जीत रही हैं.

ये भी पढ़ें: Nestle Controversy: क्या भारत में बिकने वाले सेरेलैक में हो रहा नियमों का उल्लंघन? नेस्ले के प्रोडक्ट्स पर बड़ा खुलासा

बता दें कि इस बार आरजेडी के टिकट पर लालू यादव की दो बेटी चुनाव लड़ रही हैं. राज्यसभा सांसद मीसा भारती को पार्टी ने पाटलीपुत्रा सीटपाटलिपुत्र सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि रोहिणी आचार्य को पार्टी ने सारण लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

ज़रूर पढ़ें