Kanker Encounter: नक्सलियों को शहीद बताने वाले बयान पर सुप्रिया श्रीनेत की सफाई, बोलीं- कोई सहानुभूति नहीं…

Kanker Encounter: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए नक्सलियों को शहीद बताने वाले अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने भाजपा पर बयान को तोड़ मरोड़कर और काट छांट कर पेश करने का आरोप लगाया है.
Kanker Encounter

सुप्रिया श्रीनेत (फाइल फोटो)

Kanker Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है. दूसरी ओर घटना के बाद से पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने नक्सलियों को शहीद बताकर विवाद खड़ा दिया है. वहीं, इसको लेकर भाजपा  लगातार कांग्रेस पर हमले कर रही है. इस बीच गुरुवार को सुप्रिया श्रीनेत ने अपने बयान पर सफाई दी है.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए नक्सलियों को शहीद बताने वाले अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने भाजपा पर बयान को तोड़ मरोड़कर और काट छांट कर पेश करने का आरोप लगाया है. सुप्रिया ने कहा कि कांग्रेस की नक्सलियों से कोई सहानुभूति नहीं है.

ये भी पढ़ेंः “मेरे सामने कोई राबड़ी देवी और मीसा भारती को…”, तेजस्वी यादव की सभा में मां की गाली पर भावुक हुए चिराग पासवान

क्यों शुरू हुआ विवाद?

दरअसल, कांकेर में नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें वह नक्सलियों को शहीद बताती नजर आईं. इस पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा- “छत्तीसगढ़ में हमारे सुरक्षाबलों ने 29 नक्सली जिनमे 2 तो 25–25 लाख के इनामी थे को मार गिराया.. कांग्रेस की प्रवक्ता इन नक्सलियों को शहीद बता रही हैं. इसी को मानसिक और नैतिक दिवालियापन कहते हैं.”

भारी मात्रा में हथियार बरामद

घटनास्थल से 1 AK47, 2 इंसास राइफल, 1 SLR राइफल, 1 कार्बाइन , 3 राइफल(.303 बोर ), 2 राइफल(.315 बोर), 2 देशी लॉन्चर, 2 9MM Pistol, 8 भरमार बन्दूक, 1 देसी हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक पदार्थ और दैनिक उपयोग की सामग्री सहित भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन बरामद किया गया. मुठभेड़ में मारे गए DVCM शंकर, DVCM ललिता सहित 9 माओवादियों की अब तक शिनाख्तगी हो गई है. इसमे 15 महिला माओवादी सहित कुल 29 वर्दीधारी माओवादी कैडर के शव बरामद किए गए.

ज़रूर पढ़ें