MP News: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा दावा, बोले- लाखों वोट से BJP जीत रही है छिंदवाड़ा

Lok Sabha Election2024: कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के बयान बीजेपी 150 पार नही कर पाएगी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी सपना देख रहे है, मुझे ऐसा लगता हैं वो दिन में भी सोते हैं.
kailash vijayvargiya

कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

Kailash vijayvargiya: लोकसभा चुनावों के बीच नगरीय विकास, आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश में भाजपा की बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा, बीजेपी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लाखों वोट से जीत रही है. सिर्फ छिंदवाड़ा नही बल्कि जबलपुर, रीवा, मंडला सहित बीजेपी सभी 29 सीट जीतने जा रही हैं.

कांटे की टक्कर को अफवाह बताया

इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय नें प्रदेश की कई सीटों पर कांटे की टक्कर को अफवाह बताया. विजयवर्गीय नें कहा कि मीडिया में कई सीटों पर कांटे की टक्कर को लेकर खबर चल रही है, लेकिन मैदानी स्तर पर ऐसा कुछ नहीं हैं.

कांग्रेस कुर्सी के लिए राजनीति करती है

विजयवर्गीय ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर कहा कि कांग्रेस कुर्सी के लिए राजनीति करती है, न की देश के लिए. नक्सली और आतंकवादी को शहीद बोलना वोट बैंक की राजनीति हैं. उन्होंने महबूबा मुफ्ती का उदाहरण देते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती भी आतंकवादी को वोट के लिए शहीद बोलती थीं. साथ ही विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि बंगाल एक ऐसा प्रदेश है, जहां हिंदुओ को अपने अस्तित्व की रक्षा करना भी मुश्किल हो चुका हैं.

ये भी पढ़ें: उज्जैन में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक्शन में कलेक्टर, 15 स्कूलों पर लगाया दो-दो लाख रुपये का जुर्माना

दिन में भी सोते है राहुल गांधी

राहुल गांधी के बयान बीजेपी 150 पार नही कर पाएगी पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय बोले कि राहुल गांधी सपना देख रहे है, मुझे ऐसा लगता हैं वो दिन में भी सोते हैं. जीतू पटवारी के बयान कांग्रेस प्रदेश में आधी सीट जीतेगी, पर विजयवर्गीय कहना था कि जीतू पटवारी आधी कांग्रेस बचा ले, ये उनके लिए चुनौती हैं. हम तो पूरी 29 सीट जीत रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें