MI vs PBKS, IPL 2024: पंजाब किंग्स पर कहर बनकर टूटे सूर्यकुमार यादव, जड़ा तूफानी अर्धशतक

MI vs PBKS, IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 192 रन बनाए. टीम के सर्वाधिक रन स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव ने बनाए. उन्होंने 53 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली.
IPL 2024

पंजाब किंग्स पर कहर बनकर टूटे सूर्यकुमार यादव

IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच गुरुवार को टूर्नामेंट का 33वां मुकाबला खेला जा रहा है. मुल्लांपुर के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पंजाब के सामने 193 रन का टारगेट खड़ा कर दिया है.

मुंबई के लिए किसने कितने रन बनाए?

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 192 रन बनाए. टीम के लिए सर्वाधिक रन स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव ने बनाए. उन्होंने 53 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली. वहीं, ईशान किशन ने 8 रन, रोहित शर्मा ने दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन, तिलक वर्मा ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 रन, हार्दिक पांड्या ने 10 रन, टिम डेविड ने 14 रन, रोमारियो शेफर्ड ने एक रन बनाए. वहीं, पंजाब किंग्स के लिए हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने स्पेल के चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं, कगिसो रबाडा ने एक और सैम करन ने दो विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 से बाहर हुए डेवॉन कॉन्वे, CSK ने ढूंढा रिप्लेसमेंट, इस गेंदबाज को टीम में किया शामिल

MI-PBKS की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह. इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश मधवाल

पंजाब किंग्स: रिले रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह. इम्पैक्ट प्लेयर- हरप्रीत सिंह भाटिया

ज़रूर पढ़ें