Chhattisgarh: बीजापुर में UBGL सेल ब्लास्ट होने से एक जवान घायल, CM साय ने की जवान के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना
Chhattisgarh News: बीजापुर जिले के उसूर थाना इलाके के गलगम में CRPF-196 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे. इसी दौरान UBGL सेल ब्लास्ट होने से एक जवान को चोट आई है. सीएम विष्णु देव साय ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर किया है.
सीएम विष्णुदेव साय ने जवान को लेकर X में किया पोस्ट
सीएम साय ने UBGL ब्लास्ट में घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. X पोस्ट में सीएम ने लिखा, बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है. जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में UBGL ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।
घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है। जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 19, 2024
ऐसे घायल हुआ जवान
बता दें कि बीजापुर जिले के उसूर थाना इलाके के गलगम में CRPF-196 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे. इसी दौरान UBGL सेल ब्लास्ट होने से एक जवान को चोट आई है. इससे 5 सौ मीटर के फासले पर पोलिंग बूथ है. घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है.