Lok Sabha Election 2024: ’30 सीटें जीता दीजिए, ममता दीदी की हिम्मत नहीं कि…’, अमित शाह ने TMC प्रमुख पर किया प्रहार
Lok Sabha Election 2024: देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनावी रैलियां कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेप्पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह मोर्चा संभाले हुए हैं. इस कड़ी में आज मंगलवार को अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के रायगंज में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 30 सीटें जीता दीजिए ममता दीदी की हिम्मत नहीं है कि बंगाल के गरीबों के हक पर संत्रास करने की…कट मनी को भाजपा समाप्त कर देगी…”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा आपने 18 सीटें दी हैं. मोदी जी ने राम मंदिर दिया. आज हनुमान जयंती का दिन है और 22 जनवरी, 2024 को मोदी जी ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करने का काम किया है. 500 वर्षों से रामलला को टेंट में बिठाकर रखा था. बंगाल वालों ने 2019 में 18 सीटें दीं और राम मंदिर का केस भी जीता, मोदी जी ने राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी. आप इस बार 35 सीटें दीजिए. मैं घुसपैठ रोकूंगा. अमित शाह ने बंगाल में 30 से 35 सीटें मिलने का भी दावा किया.
“सत्ता में आए तो उत्तर बंगाल में होगा एम्स”
सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर मोदी जी तीसरी बार सत्ता में आए तो उत्तर बंगाल में एम्स का निर्माण होगा. उन्होंने आगे कहा कि रायगंज में एम्स की योजना बनाई गई थी, लेकिन ममता दीदी ने इसे रोक दिया. पूरे उत्तर बंगाल में ऐसा नहीं है. मोदी जी की गारंटी है, अगर हम पश्चिम बंगाल में 30 सीटें जीतें तो उत्तर बंगाल के लिए अलग एम्स बनाने पर काम शुरू करेंगे.”
#WATCH रायगंज, उत्तर दिनाजपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करणदिघी में रैली को संबोधित करते हुए कहा, "…30 सीटें जीता दीजिए ममता दीदी की हिम्मत नहीं है कि बंगाल के गरीबों के हक पर संत्रास करने की…कट मनी को भाजपा समाप्त कर देगी…" #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Vn7WDNy3eQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
“नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए काम किया”
नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल से देश के गरीबों के लिए काम किया है. मोदी ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया. अमित शाह ने कहा, मोदी ने 12 करोड़ से अधिक शौचालय, 4 करोड़ से अधिक लोगों को घर, 10 करोड़ लोगों को उज्ज्वल गैस, 14 करोड़ लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया है.
तृणमूल नेताओं के घर देखिए, जो कभी झोपड़ी में रहते थे, अब चार मंजिल पर रहते हैं। बड़ी कार में चलो. यह पैसा आपका है. अगर बंगाल को हिंसा से मुक्त कराना है, घुसपैठ रोकना है, शरणार्थियों को नागरिकता देनी है तो एक मात्र रास्ता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.