MP News: ग्वालियर-चंबल अंचल में तीसरे चरण में होगा मतदान, अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर होगी अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था
Lok Sabha Election 2024: प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा. मतदान के तैयारियों में राज्य और जिला निर्वाचन अधिकारी इसकी तैयारी में जुटे गए है. इसी संबध में 24 अप्रैल बुधवार को ग्वालियर में संभागीय बैठक बुलाई गई. बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग की कमिश्नर कलेक्टर एसपी और निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी भी शामिल हुए.
अति संवेदनशील मतदान केंद्र में रहेगी अलग से सुरक्षा
ग्वालियर चंबल संभाग की कमिश्नर कलेक्टर एसपी और निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि जो भी अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं वहां अलग से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए अतिरिक्त बल मौजूद रहेगा.
इस बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी. अनुपम राजा ने यह भी कहा की आने वाली 7 मई को ग्वालियर चंबल अंचल में मतदान होने जा रहा है इसके लिए हर मतदाता अपने मत का उपयोग करें. बैठक में ग्वालियर व चंबल संभाग के आयुक्त, आईजी और डीआईजी भी मौजूद रहे। बैठक से पहले सभी अधिकारियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई.
MP में कब-कब होगी वोटिंग?
मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें है. यहां पहले चरण (19 अप्रैल) में शहडोल, सीधी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर और छिंदवाड़ा सीट पर वोटिंग हुई. वहीं, अब दूसरे चरण (26 अप्रैल) में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद और रीवा में वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण (7 मई) में ग्वालियर, गुना, बैतूल, सागर, मुरैना, भिंड, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी. जबकि चौथे चरण (13 मई) में इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, धार, रतलाम, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी.