Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव पर BJP सांसद सुब्रत पाठक का जुबानी हमला, बोले- ‘सैफई परिवार से कोई भी हो, जमानत जब्त होगी’
Lok Sabha Election 2024: कन्नौज लोकसभा सीट एक बार फिर सियासी चर्चा का केंद्र बन गई है. समाजवादी पार्टी ने पहले इस सीट पर अखिलेश यादव के भतीजे और लालू यादव के दामाद तेज प्रताप सिंह यादव को टिकट दिया था. लेकिन अब यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा है. इसपर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक की प्रतिक्रिया आई है.
अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की बात आते ही बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सीधे अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा- ‘उन्हें लगता था कि कन्नौज से किसी को भी चुनाव लड़ाकर जीत लेंगे. हमने पहले ही कहा था कि कन्नौज से अखिलेश यादव जी को चुनाव लड़ना चाहिए.’
सपा प्रमुख ने कहा, ‘अखिलेश जी के चुनाव लड़ने से जनता को उनके काले कारनामे भी पता चलेंगे. सैफई परिवार से कोई भी चुनाव लड़ेंगे, उसकी जमानत जब्त हो जाएगी. अच्छा हुआ अखिलेश खुद कन्नौज से चुनाव लड़ने आ रहे हैं. उन्हें लगता था कि यहां से किसी को लड़ाकर जीत लेंगे. अच्छा है कि वो खुद यहां आ रहे हैं तो भ्रम टूट जाएगा. ‘
अखिलेश यादव से चुनाव लड़ने की अपील
हालांकि अभी तक सपा ने अपने आधिकारिक उम्मीदवार को बदलने का कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो इस सीट पर अब तेज प्रताप सिंह यादव चुनाव नहीं लड़ेंगे. मंगलवार को कन्नौज के सपा नेताओं ने अखिलेश यादव से लखनऊ में उनसे मुलाकात की थी. उन नेताओं ने सपा प्रमुख से चुनाव लड़ने की अपील की थी.
बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत इस बार सपा चुनाव लड़ रही है. सपा के साथ गठबंधन में कांग्रेस और टीएमसी है. कांग्रेस को गठबंधन में 17 सीट और टीएमसी को एक सीट मिली है. जबकि सपा को इस गठबंधन के तहत 62 सीट मिली है. सपा ने अपने कोटे के 59 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.