खुटाघाट डैम में नाव पलटी, मछली पकड़ने गए दो भाइयों में एक लापता, दूसरे को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला

Chhattisgarh News: बताया जा रहा है कि तेज तूफान के कारण नाव पलटी और दोनों भाई खुटाघाट डैम के गहरे पानी में चले गए. 

खुटाघाट डैम में नाव पलटी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रतनपुर में खुटाघाट डैम में बुधवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. यहां मछली पकड़ने गए मछुआरों की नाव पलट गई. नाव में दो भाई पंकज और राहुल कैवर्त सवार थे. नाव के पलटने से एक भाई राहुल जहां कल शाम से लापता है. वहीं पंकज की सकुशल घर वापसी करवाई गई है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम जब यह घटना हुई तब तेज तूफान आया था. इसी दौरान ही नाव पलटी और दोनों भाई खुटाघाट डैम के गहरे पानी में चले गए.  स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और एसडीआरएफ की टीम बुलवाई गई. जहां दूसरे भाई राहुल केवट की तलाश जारी है.

रात होने की वजह से सुबह फिर से तलाशी

बुधवार की शाम जब यह घटना हुई तब तेज तूफान चल रही थी और उसके बाद रात हो गई. रतनपुर थाना प्रभारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह से फिर से लापता राहुल केवट की तलाश जारी है. एसडीआरएफ की टीम और कुछ गोताखोर पानी में उसे ढूंढ रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें