Chhattisgarh Liquor Scam: एपी त्रिपाठी को 9 मई तक जेल, 2 मई तक EOW को मिली त्रिलोक ढिल्लन की रिमांड, कोर्ट ने सुनाया फैसला
Chhattisgarh Liquor Scam: गुरुवार को छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में एपी त्रिपाठी और त्रिलोक ढिल्लन को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने कोर्ट ने एपी त्रिपाठी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया. अब वह 9 मई तक जेल में रहेंगे. वहीं कोर्ट ने कल गिरफ्तार किए गए एक और आरोपी त्रिलोक ढिल्लन को 2 मई तक EOW पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
अनिल टुटेजा की भी बढ़ाई गई ज्यूडिशियल रिमांड
गौरतलब है कि कल अनिल टुटेजा को एक दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया था. वहीं आज कोर्ट में सुनवाई के बाद उनकी भी रिमांड को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है.बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को ईडी(ED) ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी.
अनवर ढेबर, अरविंद सिंह को 2 मई तक भेजा गया रिमांड पर
इससे पहले ईडी की रिपोर्ट पर EOW की दर्ज FIR में गिरफ्तारी के 14 दिन बाद अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को जेल भेजने का आदेश हुआ था. मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी में से दो आरोपियों की न्यायिक रिमांड का EOW का आवेदन कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. इस मामले में अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को 2 मई तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था. वहीं तीसरे आरोपी एपी त्रिपाठी 25 अप्रैल तक EOW की रिमांड में भेजा गया था. अपर न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट में तीनों को पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने यह आदेश दिया था.
शराब घोटाला मामले में ACB और EOW लगातार कार्रवाई जारी
बता दें कि शराब घोटाला मामले में ACB और EOW लगातार कार्रवाई कर रही है, जगह-जगह छापेमारी कर रही है. बता दें कि कुछ दिनों पहले इस मामले में अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अरविंद सिंह की रायपुर कोर्ट में पेशी थी. EOW ने 18 अप्रैल तक इन तीनों की रिमांड मांगी थी. जिसके बाद कोर्ट ने रिमांड मंजूर करते हुए तीनों आरोपियों को 18 अप्रैल तक EOW को सौंप दिया था.