MP News: मध्य प्रदेश में बारिश के बाद बढ़ेगी गर्मी, आने वाले 2-3 दिनों में बदलेगा मौसम का मिजाज

Madhya Pradesh Weather Report: एमपी में इस समय 6 सिस्टम एक्टिव हैं. जिस कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इसी वजह से प्रदेश में कहीं जोरदार बारिश तो कहीं धूप और उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.
Madhya Pradesh Weather Report

प्रतिकात्मक तस्वीर

Madhya Pradesh Weather Report: एमपी में इस समय 6 सिस्टम एक्टिव हैं. जिस कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इसी वजह से प्रदेश में कहीं जोरदार बारिश तो कहीं धूप और उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए आने वाले दिनों में लिए आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसका असर लगभग 17 जिलों में होगा.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बारिश के दौर के बाद तेज गर्मी देखने को मिल सकती है. आने वाले अगेल दो-तीन दिनों में मौसम का मिजाज बदलेगा. वेदर रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल जबलपुर, शहडोल , भोपाल संभाग के जिलों में बादल छाए हुए हैं. कहीं-कहीं बारिश, तेज हवा और पानी की स्थिती भी बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: ‘एक-एक व्यक्ति को याद रखना है कि…’, गुना में विपक्ष पर बरसे सीएम मोहन यादव, बोले- ये पीठ पीछे घुसने वाले लोग

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटे में मिनमिम टेंपरेचर 24 और सर्वाधिक 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवर्ती हवाएं कमजोर हुई है. जिसके प्रभाव के कारण प्री मानसून एक्टिविटी थम सकती है. आने वाले दिनों में तेज गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के असर आज (28 अप्रैल) तक प्रदेश में बादल, बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान है. IMD के अनुसार इस दौरान 17 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना है. आज इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, रीवा और शहडोल संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

एमपी में एक्टिव रहेंगे 6 मौसमी सिस्टम

प्रदेश में इस हफ्ते 6 मौसमी सिस्टम एक्टिव रहेंगे. जिससे प्रदेश का मौसम हर दिन करवट लेगा. वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और उससे लगे अफगानिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. इस चक्रवात से एक द्रोणिका लाइन भी जुड़ी है जो अरब सागर तक फैली है.

बदला मौसम का मिजाज

राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात और मराठवाड़ा पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है. इस चक्रवात से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका बनी है. इसके अतिरिक्त अरब सागर में एक प्रति चक्रवात भी है. इन सभी मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ अरब सागर से नमी आ रही है और मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया है.

ज़रूर पढ़ें