Chhattisgarh: विष्णुदेव साय सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Chhattisgarh: कैबिनेट मीटिंग में सरकारी खरीद के लिए धान की प्रति क्विंटल कीमत 3100 रुपये किए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की तीसरी कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी. बुधवार दोपहर तीन बजे से आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया जा सकता है, जिसमें भाजपा के घोषणा-पत्र में शामिल प्रदेश की करीब 60 लाख विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना पर मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ें: Dry Day: छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को रहेगा शुष्क दिवस, सीएम विष्णुदेव साय ने की घोषणा
बैठक के एजेंडे में रामलला दर्शन योजना, पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं की समीक्षा, राजिम कुंभ, प्रधानमंत्री आवास, धान खरीदी की तारीख बढ़ाने, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) गड़बड़ी की सीबीआई जांच आदि विषय शामिल हो सकते हैं. कैबिनेट मीटिंग में सरकारी खरीद के लिए धान की प्रति क्विंटल कीमत 3100 रुपये किए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है.