Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में अनिल टूटेजा की बढ़ी रिमांड, अब 4 मई तक ईडी करेगी पूछताछ
Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आज ईडी ने अनिल टुटेजा को कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद कोर्ट ने रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा की रिमांड को 6 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.
4 मई तक ईडी की रिमांड में रहेंगे टूटेजा
शराब घोटाला मामले में ईडी ने आज रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद उनकी रिमांड को 6 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है. अब 4 मई तक ईडी की टीम अनिल टुटेजा से पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों का नया ‘हथियार, जानलेवा केमिकल से कर रहे मौत का व्यापार, सुई चुभाते ही आएगा हार्ट अटैक
ED के वकील सौरभ पांडे ने दी जानकारी
ED के वकील सौरभ पांडे ने बताया की अनिल टुटेजा को अरेस्ट किया गया था. इन्वेस्टिगेशन करने के लिए जो पुरानी रिमांड मिली थी वह आज खत्म हुई है, हमने 6 दिनों की डिमांड की थी. दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने रिमांड को और आगे बढ़ाते हुए 4 मई किया है. अब अगली पेशी 4 मई को होगी. इन्वेस्टिगेशन को तो बहुत ज्यादा डिस्पक्लोज नहीं कर सकते. लेकिन ऐसा है कि बहुत सारी जानकारियां जो हमको मिली है, उसे रिलेटेड जिन लोगों से उनके संपर्क कर रहे हैं. इसके संदर्भ में हमारे पास एविडेंस अवेलेबल है, उनसे इनको बैठक कनफ्रंट करेंगे, और कुछ डिजिटल एविडेंस है, जिससे उनको खुद कनफ्रंट करना बचा हुआ है. वह काफी मात्रा में है, इसलिए हमें समय लग रहा है. वही सब करने के लिए समय मांगा गया है.
अनिल टुटेजा के वकील पुरंजय भट्ट ने भी रखी अपनी बात
अनिल टुटेजा के वकील पुरंजय भट्ट ने कहा कि ED ने 6 दिन की रिमांड मांगी थी. जिसे कोर्ट ने स्वीकारते हुए रिमांड को कंटिन्यू कर दिया है. अनिल टुटेजा की रिमांड 6 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. हमने कोर्ट से निवेदन किया है कि अनिल टुटेजा को परिवार से मिलने का समय दिया जाए. परिवार से उनकी मुलाकात करवा दी जाए और कुछ अन्य चीजें भी जो उन्हें प्रोवाइड नहीं की जा रही थी, वह भी प्रोवाइड किया जाए. कोर्ट ने कुछ चीजों को स्वीकार किया है, और कुछ चीजों स्वीकार नहीं किया है.