Lok Sabha Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फिसली जुबान, बोले- शिव डहरिया राम से कर सकते हैं मुकाबला, खुद को बताया शिव का स्वरूप
Lok Sabha Election: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. उसके पहले सभी पार्टियों के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है, और एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे है. वहीं मंगलवार को चांपा के भालेराव मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा को संबोधित किया. जहां भगवान राम और शिव को लेकर विवादित बयान दिया है.
जनसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान फिसली
चांपा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान फिसल गई. उन्होंने भगवान शिव और राम को लेकर विवादित बयान दिया है, उन्होंने प्रत्याशी शिव डहरिया को कहा कि राम का मुकाबला कर सकते है, वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद को भगवान शिव का स्वरूप बताया. इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई. वहीं इसे लेकर सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार किया है.
कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है – सीएम विष्णुदेव साय
मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राम और शिव को लड़ाने वाले बयान पर सीएम साय ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है. पूरे देश और छत्तीसगढ़ में जनता का विश्वास खो चुकी है. उनको हार स्पष्ट दिख रही है, वे मुद्दे से भटक गए हैं और कुछ भी बोल रहे हैं.
खड़गे के शिव-राम वाले बयान पर विजय शर्मा का पलटवार
मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राम और शिव को लड़ाने वाले बयान को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, भगवान शिव और राम ने एक-दूसरे ने मान्यता दी, खड़गे कह रहे दोनों भगवान लड़ेंगे, राम से क्यों लड़ाना चाहते हैं, किसी स्वरूप से, कांग्रेस की प्रवृत्ति ऐसी क्यों है, मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर जनता जवाब देगी.