MP News: ग्वालियर में CM मोहन यादव ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- ‘कांग्रेस वोट की भूखी है, गांधी परिवार का एक सदस्य राम मंदिर दर्शन करने नहीं गया’

CM Mohan Yadav Gwalior Visit: सीएम ने कहा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- शादी के बाद लड़की सरनेम बदल जाता है, लेकिन कांग्रेस एक ऐसे सत्ता के भूखे खानदान की लड़की है, जिसने सरनेम नहीं बदला, क्योंकि वोट की भूखी है.
cm Mohan Yadav on Gwalior

ग्वालियर के मेहगांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav Gwalior Visit: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 मई बुधवार को ग्वालियर दौरे पर रहे. सीएम ने ग्वालियर के मेहगांव में भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह कुशवाहा  के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत खराब है. राहुल गांधी को पप्पू बताते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस के पप्पू जी 2019 में चुनाव लड़े और बुरी तरह हारे, फिर भागते-भागते वायनाड पहुंचे. सीएम ने कहा कि वो तो समुंद्र आ गया तो वो रुक गए, नही तो पता नही कहां पहुंचते. अब वायनाड से भाग रहे हैं क्योंकि झूठ और चालाकी ज्यादा दिन चलती नहीं है. पीएम को गालियां दी जिसके बाद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में नाक रगड़ कर माफी मांगनी पड़ी थी.

कांग्रेस को घंमडी बताया

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग घंमडी हैं. इनकी सरकार बनी तो एक उद्योगपति को मुख्यमंत्री बनाया, राजा दिग्विजय सिंह को मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन एक गरीब किसान का बेटा मुख्यमंत्री बना तो हाय-हाय करने लगे. सीएम यह भी कहा कि शादी के बाद लड़की सरनेम बदल जाता है, लेकिन कांग्रेस एक ऐसे सत्ता के भूखे खानदान की लड़की है, जिसने सरनेम नहीं बदला, क्योंकि वोट की भूखी है.

ये भी पढ़ें: MP में एक ही दिन चुनावी सभा करेंगे PM मोदी और राहुल गांधी, खरगोन में 7 मई को जनसभा, 32KM का है फासला

कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण में अड़ंगा लगाया: CM मोहन यादव

सीएम ने आगे सभा को संबोधित करते हुए कहा- ”आपने पहला वोट प्रधानमंत्री मोदी को 2014 में दिया तो आंतकवाद खत्म हुआ, दूसरा वोट दिया, तो कोविड में टीके लगे, भगवान राम आयोध्या में बिराजे. आपका इस बार का वोट मथुरा में कृष्ण भगवान के नाम पर है. आज अयोध्या में रामजी मुस्करा रहे हैं. अब मथुरा में भगवान कृष्ण के लिए वोट मिलना चाहिए.” उन्होंने कहा- ”कांग्रेस ने बार-बार राम मंदिर के निर्माण में अड़ंगा लगाया. सभी को पता है कि भगवान राम कहां पैदा हुए. लेकिन, कांग्रेस ने कोर्ट में कहा कि उन्हें नहीं पता कि भगवान राम कहां पैदा हुए. कांग्रेस का एक नेता, गांधी परिवार का एक सदस्य राम मंदिर दर्शन करने नहीं गया.”

ग्वालियर में तीसरे चरण में होगे चुनाव

बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल में 7 मई को मतदान होने जा रहा है. इस बार यहां से भाजपा ने इस बार भरत सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने प्रवीण पाठक पर भरोसा जताया है.

ज़रूर पढ़ें