Chhattisgarh News: ‘कांग्रेस के पास ना तो नियम है और ना ही कोई नेता’, राधिका खेड़ा के मामले पर किरण सिंह देव का तंज, बोले- इसलिए हुई ऐसी हालत

Chhattisgarh News: प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव(Kiran Singh Deo) ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ पार्टी के नेता की ओर से दुर्व्यवहार किए जाने पर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस के पास न तो नियम है न कोई नीति और न कोई नेता.
Chhattisgarh, Kiran Singh Deo, Radhika Kheda

'कांग्रेस के पास ना तो नियम है और ना ही कोई नेता', राधिका खेड़ा के मामले पर किरण सिंह देव का तंज, बोले- इसलिए हुई ऐसी हालत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव(Kiran Singh Deo) ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ पार्टी के नेता की ओर से दुर्व्यवहार किए जाने पर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस के पास न तो नियम है न कोई नीति और न कोई नेता. इसलिए कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है. वहीं मतदान प्रतिशत कम होने पर उन्होंने कहा है कि मतदान का प्रतिशत कम न हो इसके लिए BJP के सभी बड़े नेता लोगों से अपील कर रहे हैं.

जेपी नड्डा 4 मई को पहुंचेंगे सरगुजा के सूरजपुर

दुसरी तरफ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव में चुनावी सभा को सम्बोधित करने के लिए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार मई को सरगुजा लोकसभा के सूरजपुर पहुंच रहे हैं. जेपी नड्डा के दौरे से पहले BJP के राज्य स्तर के नेता सरगुजा में उनके चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए जुट गए हैं. इसी सिलसिले में BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हर चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सभा कर रहें हैं.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नारायणपुर लाया गया मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों का शव, जवानों ने लैपटॉप और कंप्यूटर किया बरामद

कांग्रेस की नाव पर कोई सवार नहीं होना चाहता- मुख्यमंत्री

उन्होंने आगे कहा कि इससे पार्टी को चुनाव में इसका बड़ा फायदा होगा. वहीं कोरबा लोकसभा सीट को इस बार बड़ी बहुमत के साथ जीतने का दावा किया और कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट में BJP जीत रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेडा के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी कांग्रेस को घेर लिया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी बन गई है, जिसके नाव पर कोई सवार नहीं होना चाहता. उन्होंने आगे कहा कि यही वजह है कि कांग्रेस के लोग BJP में शामिल हो रहें हैं.

ज़रूर पढ़ें