Lok Sabha Election 2024: अयोध्या में मेगा रोड शो करेंगे PM मोदी, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता, एसपीजी ने संभाली कमान

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी माहौल तैयार है. सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनावी रैलियों और सभाओं के जरिए वोटरों को साधने में जुट गई हैं.
Lok Sabha Election 2024, PM Modi, Lok Sabha Election

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी माहौल तैयार है. सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनावी रैलियों और सभाओं के जरिए वोटरों को साधने में जुट गई हैं. बीजेपी के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार जनसभा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के लिए राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी ने कमान संभाला है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की पीए मोदी रविवार, 5 मई को अयोध्या में मेगा रोड शो करने जा रहे हैं. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता पूरी जोश के साथ तैयारी में लग गए हैं.

ऐसी चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी का यह रोड शो ऐतिहासिक होने वाला है. जिसमें करीब 50 हजार से अधिक भीड़ की इकट्ठा होने की संभावना है. अयोध्या में 5 मई को शाम 4:00 बजे से पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा. जो शहर के सुग्रीव किला से चलकर लता चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का समापन होगा.

ये भी पढ़ें- अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर राहुल गांधी पर BJP ने साधा निशाना, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बता दिया ‘रणछोड़ दास’

राम पथ पर 2 किलोमीटर का रोड शो

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी अयोध्या धाम के राम पथ पर लगभग 2 किलोमीटर का रोड शो करेंगे. पीएम के मेगा रोड शो को लेकर यात्रा मार्ग को 40 ब्लॉकों में बांटा गया है. हर एक ब्लॉक में सिंधी, पंजाबी, किसान, महिला, खिलाड़ी सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा भी की जाएगी.

पीएम मोदी के मेगा रोड शो के बारे में जानकारी देते भाजपा के वरिष्ठ नेता बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के शेष बचे चरणों के लिए अयोध्या से एक अच्छा संदेश जाएगा संदेश. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के इस रोड शो से सभी प्रत्याशियों को लाभ होगा. रोड शो के दौरान 50 हजार लोगों की भीड़ इकट्ठा करने की तैयारी की जा रही है.

“सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम”

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर एसएसपी राज करण नैय्यर ने कहा कि रोड शो के रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेगा. जिसके लिए जोन और रेंज से अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया गया है. इसके अलावा पीएसी भी तैनात रहेंगे. सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में सुरक्षबलों की तैनाती की जाएगी. एसपीजी ने पहले ही पहुंचकर सुरक्षा की कमान संभाल लिया है.

ज़रूर पढ़ें