UP News: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की राह आसान करेगा गंगा पथ, 95 करोड़ रुपये खर्च कर हो रहा निर्माण

UP News:  प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को दिव्य, भव्य और नव्य स्वरूप देने के लिए योगी सरकार कई नए कदम उठा रही है. इसी के तहत गंगा तट पर 95 करोड़ से गंगा पथ का निर्माण किया जा रहा है.
Mahakumbh 2028

प्रतिकात्मक तस्वीर

UP News:  प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को दिव्य, भव्य और नव्य स्वरूप देने के लिए योगी सरकार कई नए कदम उठा रही है. इसी के तहत गंगा तट पर 95 करोड़ से गंगा पथ का निर्माण किया जा रहा है. इससे यहां आने वाले 41 करोड़ से अधिक पर्यटकों और श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता दिनेश तिवारी ने बताया कि राजधानी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर प्रयागराज में भी गंगा किनारे लगभग 12 किलोमीटर गंगा पथ का निर्माण कराया जा रहा है.

यह गंगा पथ प्रयागराज महाकुंभ 2025 से पहले बनकर तैयार हो जाएगा. इससे कुंभ क्षेत्र में भीड़ को व्यवस्थित करने में यह काफी मददगार साबित होगा. सिंचाई विभाग की तरफ से इसका निर्माण किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए गंगा नदी के दोनों किनारों पर सात खंडों में रिवर फ्रंट की तर्ज पर सड़क बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- UP News: ‘रात में मुकदमा और 3 घंटे के अंदर गिरफ्तारी’, जेल से बाहर आते ही Dhananjay Singh का बड़ा आरोप

“आम सड़कों अलग होगा गंगा पथ”

सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण कराए जा रहे इस गंगा पथ के बारे में जानकारी देते हुए दिनेश तिवारी ने बताया कि यह पथ आम सड़कों से बिलकुल अलग होगी. इसका निर्माण इंटर लाकिंग, बोल्डर क्रेट से किया जा रहा है, जिसमें स्लोप पिचिंग का कार्य भी होगा. इस सड़क को आदर्श सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके किनारे बेंच लगाई जाएगी. गंगा पथ पर कई जगहों में सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण कराया जाएगा.

इन क्षेत्रों में हो रहा है गंगा पथ का निर्माण

गंगा किनारे रसूलाबाद घाट से नागवासुकी मंदिर तक, सूरदास से छतनाग तक, कर्जन ब्रिज के समीप महावीर पुरी तक का निर्माण कार्य अभी चल रहा है. गंगा के दोनों किनारे पर इन सड़कों का निर्माण हो रहा है. वहीं, झूंसी की ओर पूरे सूरदास पार्किंग से छतनाग के पास तक गंगा पथ बनेंगे. सड़क किनारे कुछ दूरी पर पार्किंग स्थल भी बनाए जाएंगे. इससे दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, बरेली की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों से बेली कछार से सीधे महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंच सकेंगे.

ज़रूर पढ़ें