RR vs DC, IPL 2024: अंपायर से बहस करना संजू सैमसन को पड़ा भारी! लगा मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना

RR vs DC: संजू सैमसन पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
IPL 2024

संजू सैमसन पर लगा मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना

RR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट का 56वां मुकाबला मंगलवार को संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच को डीसी ने 20 रनों से अपने नाम कर दमखम दिखाया. वहीं, अब बीसीसीआई ने मैच को लेकर संजू सैमसन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक, संजू सैमसन पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. एक बयान जारी कर कहा गया, “आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. सैमसन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है. उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है.”

ये भी पढ़ेंः ICC ने जारी किया महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जानें कब होगी भारत-पाक की भिडंत

क्या हुआ था?

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 221 बनाए थे. टारगेट का पीछा करते हुए संजू सैमसन 86 रन बनाकर आउट हो गए. संजू का कैच शाई होप ने 16वें ओवर में बाउंड्री पर पकड़ा था. जिसके बाद राजस्थान के कप्तान की अंपायर के साथ बहस हो गई. कई लोगों का मानना है कि शाई होप का पैर बाउंड्री लाइन पर लग गया था. हालांकि, थर्ड अंपायर को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला और उन्‍होंने संजू सैमसन को आउट करार दिया.

ज़रूर पढ़ें