‘नस्लवादी’ टिप्पणी पर घिरी कांग्रेस, बयान पर विवाद के बाद सैम पित्रोदा का IOC अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल तैयार है. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस ओवरसीज के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के नस्लवाद को लेकर दिए गए बयान के बाद से सियासी उबाल शुरू हो चुका है.
Sam Pitroda, Indian Overseas Congress

सैम पित्रोदा (कांग्रेस नेता)

Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल तैयार है. राजनीतिक पार्टी के नेताओं के बीच एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस ओवरसीज के अध्यक्ष सैम पित्रोदा द्वारा नस्लवाद को लेकर दिए गए बयान के बाद से सियासी उबाल शुरू हो चुका है. बीजेपी ने उनके बयान को लेकर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके बाद सैम पित्रोदा ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है.

बता दें कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक बयान देते हुए कहा था कि पूर्व भारत के लोग चीनियों जैसे दिखते हैं, जबकि दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी उन्हें घेरने में जुट गई है. वहीं कांग्रेस भी सैम पित्रोदा के बयान से खुद को किनारा कर लिया था. जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता को बताने के लिए जिन उपमाओं का इस्तेमाल किया है, वे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमाओं से पूरी तरह असहमत है और इनसे किनारा करती है.’

ये भी पढ़ें- शहजादे के अंकल ने आज गाली दी है…’, सैम पित्रोदा के ‘रंगभेद’ वाले बयान पर PM मोदी ने किया पलटवार

मैं बहुत गुस्से में हूं- पीएम मोदी

सैम पित्रोदा के विवादित बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत गुस्से में हूं. शहजादे के एक अंकल ने आज ऐसी गाली दी है, जिसने मुझे गुस्से में भर दिया है. संविधान सिर पर रखने वाले लोग देश की चमड़ी का अपमान कर रहे हैं.

“आदिवासी बेटी को हमने राष्ट्रपति बनाया”

पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया लेकिन कांग्रेस ने इसका भरपूर विरोध किया. मैं बहुत सोच रहा था कि द्रौपदी जी जिनकी बहुत अच्छी प्रतिष्ठा है, आदिवासी समाज की बेटी हैं. उसको हम राष्ट्रपति बना रहे हैं तो कांग्रेस उन्हें हराने के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रही है? मुझे समझ नहीं आता था. मैं सोचता था कि शहजादे का दिमाग ऐसा ही है इसलिए विरोध कर रहे हैं लेकिन मुझे आज पता चला कि कांग्रेस पाटी का मुर्मू को हराने के लिए मैदान में क्यों उतरी थी.

ज़रूर पढ़ें