‘मुझे जिंदा गाड़ने की बात करते हैं नकली शिव सेना वाले’, PM मोदी ने उद्धव गुट पर बोला हमला

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव सभा और रैलियां कर रही हैं. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को पीएम मोदी महाराष्ट्र के नंदुरबार में विशाल रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे.
Lok Sabha Election 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव सभा और रैलियां कर रही हैं. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को पीएम मोदी महाराष्ट्र के नंदुरबार में विशाल रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ शिवसेना (यूबीटी) पर भी जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात करते हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘ये लोग कह रहे हैं मोदी की कब्र खुदेगी. तुष्टिकरण के लिए ये भाषा बोल रहे हैं. इनको सपने दिख रहे हैं कि मोदी को जमीन में गाड़ देंगे. इनकी सियासी जमीन खिसक चुकी है. इनको पता नहीं है कि देश की माताएं-बहनें मोदी की रक्षा करेंगी.’

ये भी पढ़ें- Narendra Dabholkar: नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में दो शूटर्स को आजीवन कारावास, मुख्य आरोपी समेत तीन बरी

‘मैं तो गरीबी में ही बड़ा हुआ हूं’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘महा अघाड़ी (MVA) आरक्षण के महाभक्षण का महा अभियान चला रही है. वहीं, SC-ST-OBC का आरक्षण बचाने के लिए मोदी महारक्षण महायज्ञ कर रहा है. मैं कांग्रेस के शाही परिवार की तरह बड़े घराने से नहीं निकला हूं. मैं तो गरीबी में ही बड़ा हुआ हूं. मुझे पता है कि यहां आपने कितनी तकलीफ उठाई है. आपके जीवन में भी मुश्किलों का पहाड़ था. कितने ही आदिवासी परिवारों के पास पक्का घर नहीं था. आजादी के 60 साल बाद भी गांवों में बिजली नहीं पहुंची थी.’

‘हर आदिवासी को घर देना मोदी का संकल्प’

चुनावी सभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मोदी ने संकल्प लिया था कि हर गरीब, हर आदिवासी को घर, हर आदिवासी के घर में पानी, हर परिवार को पानी की सुविधा, हर गांव को बिजली की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. हमने नंदुरबार के करीब 1.25 लाख गरीबों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास दिए. पिछले 10 साल में हम 4 करोड़ पक्के घर दे चुके हैं और तीसरे टर्म में हम 3 करोड़ घर और देंगे.’

“अभी आपके लिए बहुत कुछ करना है”

केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली मोदी सरकार की योजनाओं का फायदा गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा,’NDA सरकार ने महाराष्ट्र के 20 हजार से ज्याद गांवों में हर घर जल पहुंचाया है. इसमें नंदुरबार के 111 गांव भी शामिल हैं. अभी तो ये ट्रेलर है, अभी तो मोदी को बहुत कुछ करना है और आपके लिए करना है.’

ज़रूर पढ़ें