Lok Sabha Election 2024: थर्ड फेज में 65.68% हुई वोटिंग, EC ने 4 दिन बाद जारी किया आंकड़ा

तीसरे चरण के चुनाव में 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 120 महिला उम्मीदवारों सहित कुल प्रत्याशियों की संख्या लगभग 1300 थी.
lok sabha election 2024

प्रतीकात्मक तस्वीर

Lok Sabha Election 2024: 11 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान 7 मई को सम्पन्न हुआ था. लेकिन मतदान के 4 दिन बाद चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत जारी किया है. आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे चरण में कुल 65.68 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, 85.45 % की वोटिंग के साथ असम में सबसे अधिक मतदान हुआ है. वहीं दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है जहां 77.53% मतदान हुआ और 76.06 प्रतिशत वोटिंग के साथ गोवा तीसरे नंबर पर है.

ईसी के आंकड़े के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.55 फीसदी मतदान हुआ है. राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो गुजरात में 59.51 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 61.44% वोटिंग, छत्तीसगढ़ में 71.98 फिसदी, कर्नाटक में 71.84%, मध्य प्रदेश में 64.74% मतदान दर्ज किया गया. वहीं दादर और नगर हवेली एवं दमन और दीव में 71.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

यह भी पढ़ें: Bihar News: नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में कांग्रेस कैंडिडेट के खिलाफ FIR दर्ज, बिहार के सासाराम का मामला

EVM में कैद 1,300 उम्मीदवारों की किस्मत

तीसरे चरण के चुनाव में 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 120 महिला उम्मीदवारों सहित कुल प्रत्याशियों की संख्या लगभग 1300 थी. थर्ड फेज में कुल 17.24 करोड़ से अधिक मतदाता थे, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 8.39 करोड़ और 8.85 करोड़ कुल पुरुष मतदाता थे. 15.66 लाख दिव्यांग मतदाता, 100 वर्ष से अधिक आयु के 39,599 मतदाता और 85 वर्ष से अधिक आयु के 14.04 लाख से अधिक मतदाताओं ने वोट दिया.

तीसरे चरण में कई हाई प्रोफाइल सीटें

मंगलवार को हुए चुनाव में कई हाई प्रोफाइल सीटों पर चुनाव हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित विदिशा लोकसभा सीट से पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान और राजगढ़ में दिग्विजय सिंह मैदान में थे. इनके अलावा, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सपा की डिंपल यादव समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला, श्रीपद यसो नाइक, एसपी सिंह बघेल, नारायण राणे, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी व NCP-SP की सुप्रिया सुले शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: बंगाल-ओडिशा जैसे राज्यों को फतह करने में जुटी BJP, हिंदी बेल्ट में खुद को मान रही सेफ?

2019 की तुलना में मतदान में गिरावट

चुनाव के तीनों चरणों में 2019 की तुलना में वोटिंग में क्रमशः 4 प्रतिशत, 3 प्रतिशत और 2 फीसदी अंकों की गिरावट देखी गई.

ज़रूर पढ़ें