Chhattisgarh: भिलाई के चौहान ग्रीन वैली में पानी की समस्या को लेकर लोगों का प्रदर्शन, विधायक रिकेश सेन ने सुनी लोगों की समस्याएं
Chhattisgarh News: भिलाई नगर निगम क्षेत्र में स्थित चौहान ग्रीन वेली में पानी की समस्या को लेकर कुछ दिनों से वहां के रहवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद शासन और प्रशासन जागा और पानी की समस्या की जानकारी क्षेत्र के भाजपा विधायक राकेश सेन को लगते ही वे चौहान ग्रीन वैली पहुंचकर लोगों से समस्या के बारे में जानने लगे और तत्काल समस्या का समाधान करने की बात कही है.
लोगों के बीच पहुँचें विधायक रिकेश सेन
दरअसल जुनवानी स्थित चौहान ग्रीन वैली में पानी पर बवाल मचने के बाद स्थानीय विधायक रिकेश सेन रविवार को लोगों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बात की और पानी की समस्या का समाधान कैसे हो सकता है, इसकी विस्तार से जानकारी ली. सोसायटी के लोगों ने विधायक रिकेश के सामने अपनी समस्या रखी और जल्द समाधान किए जाने की मांग की. इस दौरान रिकेश सेन ने निगम की पाइपलाइन से सोसायटी में पानी सप्लाई का आश्वासन दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि शनिवार को चौहान ग्रीन वैली में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया था. लोगों ने सोसायटी प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोला और मटकी फोड़कर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि बीते डेढ़ माह से यहां लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. सोसायटी में मेंटेनेंस के नाम पर हर माह 900 से 1000 रुपए लिए जाने के बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं है. लोगों ने घरों से बाहर निकलकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई घंटों तक सोसायटी में हंगामा होता रहा.
ये भी पढ़ें- कवर्धा में पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मौत, सीएम विष्णु देव साय ने जताया दुख
जल्द ही सभी को मिलेगा पानी – विधायक
वही विस्तार न्यूज़ में खबर चलने के बाद क्षेत्र के भाजपा विधायक राकेश सेन रविवार को चौहान ग्रीन वैली पहुंचे इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की और उन्होंने कहा कि सोसायटी में मौजूद सभी घरों को पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि सोसायटी में रहने वाले वे सभी जो भिलाई निगम के दायरे में आते हैं और वे सालाना टैक्स पटा रहे हैं वे 6000 रुपए के साथ विधिवत आवेदन कर नल कनेक्शन ले सकते हैं. इसका हर माह 250 से 300 रुपए औसतन बिल आता है जो कि सभी अफोर्ड कर सकते हैं.
कॉलोनाइजर की गलती के करण लोग परेशान
भिलाई निगम जोन आयुक्त जोन 1 नेहरूनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि चौहान ग्रीनवेली कालोनी जुनवानी में कालोनाइजर चौहान हाऊसिंग प्रा. लिमिटेड द्वारा मकान का निर्माण कर रहवासियों को विक्रय किया गया है. वर्तमान में उक्त कालोनी नगर पालिक निगम भिलाई को हस्तांतरित नही हुआ है. कालोनी में रहने वाले नागरिकों को मूलभूत सुविधा पानी, बिजली, साफ-सफाई, सडक, सिवरेज की सुविधा उपलब्ध कराना कालोनाइजर की पूर्ण जिम्मेदारी है. पेयजल संकट की जानकारी निगम के अधिकारियों के संज्ञान में आने पर मौका निरीक्षण किया गया और नागरिकों की मूलभूत सुविधा को ध्यान में रख कर निगम प्रशासन द्वारा तत्काल कालोनी में टेंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की गई.