MP News: इंदौर में सक्रिय बदमाशों के ठिकाने पर छापेमारी, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: इंदौर के तेजाजी नगर थाना पुलिस ने शहर में सक्रिय कई बादमाशों के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Madhya Pradesh News

गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस

पुनित विजयवर्गीय-

Madhya Pradesh News: इंदौर शहर के तेजाजी नगर थाना पुलिस ने धार टांडा क्षेत्र में सक्रीय बदमाशों के ठिकानों पर छापा मारकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इंदौर की पुलिस ने टांडा में छापा मारने के लिए 50 से अधिक पुलिसकर्मियो की एक टीम बनाई और उन्हें संसाधन उपलब्ध करवा कर छापा मारने के लिए भेजा. तेजाजी नगर पुलिस ने वाहन चोरी और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए टांडा में छापा मार कार्रवाई की.

इस कार्रवाई में तीन थानों के बल के साथ लाइन से भी पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. धार जिले का टांडा बदमाशों का गढ़ बताया जाता है, जहां दबिश देना पुलिस के लिए भी चुनौतीपूर्ण होता है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आर्म्स एमुनेशन और नाईट विजन दूरबीन जैसे संसाधनों की मदद ली. दबिश के लिए 50 पुलिसकर्मियो की एक टीम बनाई गई.

ये भी पढ़ें- MP News: फिल्म ‘भैयाजी’ के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे मनोज बाजपेयी, बोले- मुझे ताज्जुब है मैंने 100 फिल्में कर ली

10 हजार का इनामी भी गिरफ्तार

इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि दबिश में ऐसे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया जो इंदौर आकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. इन आरोपियों में 7 साल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश भी गिरफ्तार हुआ है. आरोपियों से चोरी की 7 मोटरसाइकिल, 9 मोबाइल फोन और चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें