Chhattisgarh: बिलासपुर से हवाई सेवा चाहिए तो जान लीजिए पूरा शेड्यूल, कब कहां से चलेगी फ्लाइट, जानिए कैसे तय करेंगे सफर

Chhattisgarh News: तीन साल से अधिक समय से चल रहे प्रयागराज और जबलपुर फ्लाइट को एलाइंस एयर कंपनी ने दो माह पहले बंद कर दिया था. इसलिए बिलासपुर से सातों दिन के स्थान पर सिर्फ दो दिन दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट उपलब्ध थी.
Chhattisgarh News

बिलासपुर एयरपोर्ट

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली विमान की नई समय सूची जारी कर दी गई है. एलाइंस एयर कंपनी ने प्रयागराज, जबलपुर के साथ बिलासपुर- जगदलपुर के बीच नई हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है. जो एक जून से लागू होगा. अब एक साथ पांच शहरों के लिए विमान सेवा 1 जून से शुरू होने जा रही है. बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए रिवाइज समर शेड्यूल 2024 जारी किया गया है. यह शेड्यूल एक जून से 26 अक्टूबर के लिए होगा.

आपको बता दें कि तीन साल से अधिक समय से चल रहे प्रयागराज और जबलपुर फ्लाइट को एलाइंस एयर कंपनी ने दो माह पहले बंद कर दिया था. इसलिए बिलासपुर से सातों दिन के स्थान पर सिर्फ दो दिन दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट उपलब्ध थी. इसके खिलाफ शहर के लोग आंदोलन करने लामबंद होने लगे थे. इसका असर देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Dantewada Naxal Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, अब तक 8 नक्सली ढेर

मिली जानकारी के अनुसार अब हफ्ते के सातों दिन राजधानी दिल्ली के लिए हवाई सेवा मिलेगी. साथ ही नई फ्लाइट जगदलपुर के लिए भी दी गई हैं. बता दे कि दिल्ली के अलावा कोलकता के लिए एलाइंस एयर द्वारा हवाई सेवा शुरू है. शेड्यूल के मुताबिक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बिलासपुर से कोलकता के लिए सीधी उड़ान सुविधा मिलेगी.

सोमवार से रविवार तक कहां-कहां भरेगी उड़ानें?

सोमवार- नई दिल्ली से फ्लाइट रवाना होकर जगदलपुर पहुंचेगी. जगदलपुर से 12.05 बजे रवाना होकर 13.10 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. इसके बाद 13.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. जो 16.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. नई दिल्ली 7.50 बजे विमान रवाना होकर 11.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यहां से 11 बजे रवाना होकर 12.05 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. वहां से नई दिल्ली जाएगी.

मंगलवार- कोलकाता से 7 बजे फ्लाइट रवाना होकर 8.05 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यहां से 9.15 रवाना होकर 11.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वहीं दूसरी फ्लाइट प्रयागराज से 10 बजे रवाना होकर 11.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यहां से 12.30 बजे रवाना होकर 13.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

बुधवार- नई दिल्ली 7.50 बजे विमान रवाना होकर 11.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यहां से 11 बजे रवाना होकर 12.05 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. वहां से नई दिल्ली जाएगी.

गुरुवार- कोलकाता से 7 बजे फ्लाइट रवाना होकर 8.05 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यहां से 9.15 रवाना होकर 11.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वहीं प्रयागराज से 10 बजे दूसरी उड़ान रवाना होकर 11.25 बजे बिलासपुर आएंगी. इसके बाद 12.30 बजे रवाना होकर 13.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

शुक्रवार-  जगदलपुर से फ्लाइट रवाना होकर 12.50 बजे बिलासपुर आएंगी. इसके बाद 13.15 बजे रवाना होकर 16 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

शनिवार- कोलकाता से 5.55 बजे रवाना होकर 7.45 बजे बिलासपुर आएंगी. यहां से 8.10 बजे रवाना होकर 10 बजे कोलकाता पहुंचेगी. दिल्ली से 8.10 बजे फ्लाइट रवाना होकर 10.55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. यहां से 11.20 बजे रवाना होकर 12.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. जबलपुर से 12.40 बजे रवा होकर 13.35 बजे बिलासपुर आएंगी. इसके बाद बिलासपुर से 14 बजे रवाना होकर 16.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

रविवार- जगदलपुर से 10.30 बजे फ्लाइट रवाना होकर 11.25 बजे बिलासपुर आएंगी. यहां से 11.50 बजे रवाना होकर 12.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

ज़रूर पढ़ें