Chhattisgarh: सीएम विष्णुदेव साय ने बेमेतरा हादसे की जांच के दिए आदेश, मृतक के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद का ऐलान

Chhattisgarh News: CM विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है, कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए व घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की आदेश भी दे दिए गए हैं. 
Chhattisgarh News

सीएम विष्णुदेव साय(फाइल फोटो)

Chhattisgarh: बेमेतरा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं. अभी सिर्फ आसपास काम कर रहे मजदूरों का रेस्क्यू किया गया है. इनमें से 7 घायलों को रायपुर लाया गया था जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है. इस धमाके के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं इस हादसे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने जांच के आदेश दिए है.

बेमेतरा हादसे की होगी दंडाधिकारी जांच – सीएम विष्णुदेव साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है, कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए व घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की आदेश भी दे दिए गए हैं.  घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है. ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.

ये भी पढ़ें- बालोद के लीज खदान का ग्रामीणों ने किया विरोध, अवैध खदानों पर जिम्मेदार मौन, ग्रामीण दे रहे आत्मदाह की चेतावनी

फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री साय ने इसकी जानकारी दी. साथ ही मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की गई है.

बेमेतरा हादसे में मृतकों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा – सीएम अरुण साव

बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट के मामले को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान आया है, उन्होंने कहा कि इस घटना न्यायिक जांच होगी, जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी, वहीं उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मृतकों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें