CG News: बेमेतरा ब्लास्ट पर दीपक बैज ने सरकार को घेरा, मृतकों के परिजनों के लिए 50 लाख के मुआवजे की मांग भी की
CG News: बेमेतरा के बोरसी में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में अब राजनिति भी होने लगी है. इस घटना को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. दीपक बैज ने कहा है कि अब तक मृतकों की संख्या सरकार जारी नहीं कर पाई है. घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी दोषियों पर एफआईआर दर्ज भी नहीं हुई है.
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा फैक्ट्री में मापदंड का पालन किया जा रहा था या नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए थी. बैज ने कहा कि सरकार शोक संवेदना व्यक्त करने के आलावा कुछ नहीं कर पा रही है. जगदलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने घटना में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख और घायलों को 10 -10 लाख देने की मांग सरकार से की.
फैक्ट्री को 2022 में बंद कर दिया गया था
बता दें कि जिस फैक्ट्री में यह हादसा हुआ, इस फैक्ट्री को वर्ष 2022 में बंद कर दिया गया था. प्रशासन में फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं पाया था. कुछ ही महीने बाद फैक्ट्री को फिर से शुरू कर दिया गया. लेकिन सुरक्षा के इंतजाम में कोई सुधार नहीं पाया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी और फैक्ट्री प्रबंधन के बीच सांठगाठ का आरोप लगाते हुए बिना सुरक्षा मानक के फैक्ट्री संचालक की अनुमति दिए जाने का आरोप लगाया.
फैक्ट्री के बाहर यूनिट में काम करने वाले परिजन धरने पर बैठ गए हैं. वह लगातार एसपी, कलेक्टर और नेताओं से ये ही पूछ रहे हैं कि उनका बेटा-पिता भाई या चाचा कहां हैं. शनिवार की रात ग्रामीण फैक्ट्री के में गेट पर बैठे रहे. ग्रामीण का कहना है कि उनके अपने लोग काम पर आए हुए थे लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटे हैं और न ही प्रशासन उनके बारे में कोई खबर दे रही है. यहां तक की ग्रामीणों से प्रशासन बात तक नहीं कर रही है.