Lok Sabha Election: ‘PM मोदी-शाह और फडणवीस ने की गडकरी को हराने की कोशिश’, संजय राउत का बड़ा दावा

Lok Sabha Election 2024: दरअसल, संजय राउत ने दावा किया है कि बीजेपी के इन शीर्ष नेताओं ने लोकसभा चुनाव में नागपुर सीट से अपने ही पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हराने की कोशिश की थी.
Lok Sabha Election 2024

संजय राउत और नितिन गडकरी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक कुल छह चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं आखिरी चरण में होने वाले मतदान को लेकर राजनीति पार्टियों के साथ-साथ उम्मीदवारों ने भी चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. चुनावी जनसभा के दौरान सत्ता और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर हमलावार दिख रहे हैं. वहीं शिवसेना यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है, जिसकी अब काफी चर्चा होनी लगी है.

दरअसल, संजय राउत ने दावा किया है कि बीजेपी के इन शीर्ष नेताओं ने लोकसभा चुनाव में नागपुर सीट से अपने ही पार्टी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हराने की कोशिश की थी. शिवसेना सांसद ने पार्टी के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक लेख में लिखा कि गड़करी की हार तय करने के लिए नागपुर में मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस एक साथ आए और काफी कोशिश की. संजय राउत ने आगे लिखा कि फडणवीस ने गडकरी के लिए उसी वक्त प्रचार किया जब यह साफ हो गया कि केंद्रीय मंत्री आसानी से हारने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Cyclone Remal: आधी रात को टकराएगा चक्रवाती तूफान ‘रेमल’, 135 किमी प्रति घंटे हो सकती है हवा की रफ्तार, अलर्ट पर प्रशासन

“सीएम पद से हटाए जायेंगे योगी आदित्यनाथ”

संजय राउत केवल इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर अमित शाह को दोबारा सत्ता मिली तो वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पद से हटा देंगे. उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश में अभियान इस तरह है, “योगी को बचाना है तो मोदी को जाना है.”

वहीं शिवसेना (UBT) नेता के दावों पर महाराष्ट्र भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे बेतुका बताया है. भाजपा के वरिष्ठ मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि संजय राउत को इस तरह के बयान देने की आदत है. लेकिन उन्होंने इस तरह के आरोप लगाए हैं कि जो ना केवल हंसने लायक हैं बल्कि पूरी तरह से बकवास हैं.

“अपनी पार्टी पर फोकस करे संजय राउत”

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि संजय राउत ऐसे बयान देने के लिए जाने जाते हैं जो कभी तथ्यों पर आधारित नहीं होते. इस बार उन्होंने बेबुनियाद और निराधार आरोप लगाकर सारी हदें ही पार कर दी हैं. बावनकुले ने आगे कहा कि राउत को अपनी पार्टी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. इसके बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा कि पार्टी मुट्ठी भर सदस्यों पर ही सिमट कर रह गई है.

ज़रूर पढ़ें