Chhattisgarh: दीपक बैज के पत्र पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने किया पलटवार, बोले- साय की सरकार सरल और सीधी सरकार है, उनको चिंता नहीं करनी चाहिए

Chhattisgarh News: गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुनर्वास नीति को लेकर नक्‍सलियों से सुझाव मांगा था. जिसके लिए ई मेल आईडी और गूगल फॉर्म भी जारी किया गया था. वहीं इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने विजय शर्मा को पत्र लिखकर अपना सुझाव दिया था. अब डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस पर पलटवार किया ह.
Chhattisgarh News

पीसीसी चीफ दीपक बैज और डिप्टी सीएम विजय शर्मा

Chhattisgarh News: बीते दिनों प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुनर्वास नीति को लेकर नक्‍सलियों से सुझाव मांगा था. जिसके लिए ई मेल आईडी और गूगल फॉर्म भी जारी किया गया था. वहीं इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने विजय शर्मा को पत्र लिखकर अपना सुझाव दिया था. अब डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस पर पलटवार किया ह.

IED नहीं पहचानता है सुरक्षा बल, नक्सली है या ग्रामीण – विजय शर्मा

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने IED ब्लास्ट को लेकर कहा कि IED नहीं सुरक्षा बल, नक्सली है या ग्रामीण यह नहीं पहचानता है. उन्होंने कहा कि बस्तर में बारूद बिछाकर रखना बहुत गलत है. नक्सलवाद खत्म होने की बात होनी चाहिए. माओवाद ने दुनिया को कुछ नहीं दिया है.

PCC चीफ दीपक बैज के पत्र पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया पलटवार

विजय शर्मा ने PCC चीफ दीपक बैज के पत्र पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार है, सरल सीधी सरकार है. इसमें उनको चिंता नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- बेमेतरा हादसे पर सरकार सख्त, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने उद्योगों की विशेष सुरक्षा जांच के दिए निर्देश

बेमेतरा ब्लास्ट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

बेमेतरा ब्लास्ट के मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि एफआईआर तो होगा ही. इसमें जांच के आदेश हो गए हैं. सब कुछ निकल कर आना है.

बता दें कि बेमेतरा जिले के पिरदा गांव स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड फैक्ट्री में हुए धमाके को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर लिखा है कि बेमेतरा ब्लास्ट, किसकी गारंटी और किसके सुशासन में गुनहगारों को संरक्षण दिया जा रहा है. सत्ता के किस करीबी को बचाने का प्रयास? जवाब तो देना होगा.

आचार संहिता के बाद गृहविभाग में 8 हजार पदों पर होगी भर्ती

गृहविभाग में 8 हजार पदों पर भर्ती को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हर साल तय महीने में भर्ती की जाएगी. इसको निर्धारित किया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें