Chhattisgarh: बढ़ती गर्मी के चलते सीएम विष्णुदेव साय की लोगों से अपील, बोले- आवश्यक सावधानी बरतें, अपना ख्याल रखें

Chhattisgarh News: सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जारी वीडियो संदेश में कहा है कि, प्रिय छत्तीसगढ़ वासियों. विगत कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान में भारी वृद्धि हुई है. झुलसाने वाली गर्म हवाओं के थपेड़े चल रहे हैं. जिसके चलते गर्मी और लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें.
Chhattisgarh news

सीएम विष्णु देव साय

Chhattisgarh News: प्रदेश में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के थपेड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों से सावधानी बरतने और इससे बचने का आग्रह किया है. उन्होंने लोगों से खुद का और परिजनों का ख्याल रखने की बात कही है.

सीएम ने X पर पोस्ट कर लोगों से की अपील

सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जारी वीडियो संदेश में कहा है कि, प्रिय छत्तीसगढ़ वासियों. विगत कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान में भारी वृद्धि हुई है. झुलसाने वाली गर्म हवाओं के थपेड़े चल रहे हैं. जिसके चलते गर्मी और लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने भी आगामी कुछ दिनों तक हीटवेव के जारी रहने की बात कही है. जिसके चलते सीएम साय ने लोगों से आवश्यक सावधाने बरतने का आग्रह किया है.

ज़रूर पढ़ें