1st June: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट होगा आसान, एलपीजी सिलेंडर के घटे दाम… जानें 1 जून से क्या-क्या बदला
Changes from 1st June: एक जून की शुरुआत के साथ देश में कई बड़े बदलाव हुए हैं. एक ओर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हुए तो दूसरी तरफ क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव से लोगों को झटका लगा है. आइए सभी बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं…
LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
एक जून से 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये तक सस्ता हो गया है. अब ये सिलेंडर दिल्ली में 1676 रुपये, कोलकाता में 1787 रुपये, मुंबई में 1629 रुपये और चेन्नई में 1840.50 रुपये में मिलेगा.
ATF के रेट में कटौती
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के साथ ही हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम में भी बदलाव किया है. दिल्ली में एटीएफ के दाम 94,969.01 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिए गए हैं. इसके अलावा कोलकाता में एटीएफ की कीमत 1,03,715 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 88,834.27 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 98,557.14 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिए गए हैं. बता दें कि पहले एटीएफ की कीमत दिल्ली में 1,01,643.88 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 1,10,583.13 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,09,898.61 रुपये प्रति किलोलीटर थी.
SBI ने लोगों को दिया झटका
जून की शुरुआत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को बड़ा झटका दिया है. अब कई क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे. इनमें स्टेट बैंक के ऑरम, एबीआई कार्ड पल्स, एसबीआई कार्ड एलिट, एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज, सिम्पलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड, एसबीआई कार्ड प्राइम और सिम्पलीक्लिक एसबीआई कार्ड समेत अन्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः 2019 में कितने सटीक थे एग्जिट पोल के नतीजे, इस बार फिर बीजेपी सरकार या कांग्रेस की बहार?
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट होगा आसान
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट को लेकर भी बड़ा बदलाव हुआ. एक जून से प्राइवेट ड्राइविंग स्कूल में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे. बता दें कि अभी तक सिर्फ ये टेस्ट आरटीओ की ओर से जारी सरकारी सेंटर में ही होते थे. हालांकि, एक बात क्लियर कर दें कि आरटीओ की तरफ से मान्यता प्राप्त प्राइवेट ड्राइविंग स्कूल में ही लाइसेंस टेस्ट होंगे.