जानलेवा ‘लू’! बिहार-झारखंड में हाहाकार, अब तक 42 की गई जान

त्तर भारत अभी धधक रहा है. कहीं भी राहत नहीं है. तपती धरती और धधकते आसमान ने लोगों को परेशान कर रखा है. कई जगहों पर तो एसी कूलर ने भी हथियार डाल दिए हैं.
Heatwave (अस्पताल में भर्ती मरीज)

Heatwave (अस्पताल में भर्ती मरीज)

Heatwave: बिहार में भीषण गर्मी की स्थिति है. अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है. तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. बिहार के औरंगाबाद में भीषण गर्मी की स्थिति के कारण मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के विभिन्न अस्पतालों में 20 से अधिक मरीज भर्ती हैं. कैमूर जिले में गुरुवार, 30 मई को चार लोगों की मौत की खबर है, जिसमें चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी भी शामिल है. बिहार के आरा में, भोजपुर जिले में तीन और लोगों की मौत की खबर है,. यह क्षेत्र भीषण गर्मी की स्थिति से जूझ रहा है और हीटस्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं.

झारखंड में 28 लोगों की मौत

ऐसा नहीं है कि बिहार में ही ऐसी स्थिति है. झारखंड में भी दो दिनों में गर्मी और हीटवेव से 28 लोगों ने जान गंवाई है. हीटवेव का सबसे ज्यादा कहर पलामू में देखने को मिला है, जहां 8 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा चतरा में 5, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम में 3-3, गिरिडीह, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में 2-2 और बोकारो में एक शख्स की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: Exit Poll 2024: 2019 में कितने सटीक थे एग्जिट पोल के नतीजे, इस बार फिर बीजेपी सरकार या कांग्रेस की बहार?

मध्य प्रदेश में 47 डिग्री के पार पारा

अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो तापमान 47 डिग्री के पार चला गया है. निवाड़ी में सबसे ज्यादा 47.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. सीधी, दतिया, रीवा, शहडोल, नौगांव, डिंडोरी,सतना, ग्वालियर, शिवपुरी और टीकमगढ़ में 45 से 47 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी भयंकर गर्मी है. यहां के लगभग सभी शहरों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. कानपुर में 48.2 डिग्री, झांसी में 47.6 डिग्री, कानपुर सिटी में 46.2 डिग्री तापमान दर्ज किया है.

राजस्थान की गर्मी

राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 48.6 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 48.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. स्थानीय लोगों के साथ बातचीत में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बिजली और पानी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है. बिजली, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों तथा कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं.

बताते चलें कि उत्तर भारत अभी धधक रहा है. कहीं भी राहत नहीं है. तपती धरती और धधकते आसमान ने लोगों को परेशान कर रखा है. कई जगहों पर तो एसी कूलर ने भी हथियार डाल दिए हैं. कई जगहों पर मौसम की मार के साथ-साथ लोग पानी की समस्या से ही परेशान हैं.

 

ज़रूर पढ़ें