CG Election Result: छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों पर वोटों की गिनती जारी, जानिए हाईप्रोफाइल सीटों का हाल
CG Election Result: देश भर में लोकसभा चुनाव के बाद अब वोटों की गिनती शुरु हो गई है. सुबह 8 बजे से लगातार वोटों की गिनती जारी है. वहीं छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. वहीं शुरुआती रुझानों में छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीटों का ऐसा हाल है.
छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीटों का हाल
छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव, रायपुर, कोरबा, बस्तर हाइप्रोफाइल सीटें है, जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. बता दें कि मतगणना के लिए 20 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई.
छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर ऐसा है रुझान
1. रायपुर – बृजमोहन अग्रवाल आगे
रायपुर लोकसभा सीट में 8 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी से चुनावी मैदान थे तो वहीं कांग्रेस से 3 बार विधानसभा चुनाव लड़े और 1 बार चुनाव जीते विकास उपाध्याय कांग्रेस से मैदान में थे. अब वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जिसमें बृजमोहन अग्रवाल आगे चल रहे है.
Congress (विकास उपाध्याय) पीछे (बृजमोहन अग्रवाल ) BJP आगे
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों पर वोटों की गिनती जारी, जानिए कौन कहां से आगे
2. बिलासपुर – तोखन साहू आगे
बिलासपुर लोकसभा सीट से भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं लोरमी विधानसभा के पूर्व विधायक तोखन साहू को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया था. जहां बिलासपुर में भी वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जिसमे बीजेपी के तोखन साहू आगे चल रहे है.
Congress (देवेन्द्र यादव) पीछे (तोखन साहू ) BJP आगे
3. कांकेर – बीजेपी भोजराज नाग आगे
कांकेर लोकसभा सीट में बीजेपी से पूर्व विधायक भोजराज नाग और कांग्रेस ने पिछले बार चुनाव हारे बिरेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था. कांकेर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जिसमें बीजेपी के भोजराज नाग आगे चल रहे है.
Congress (बिरेश ठाकुर) पीछे (भोजराज नाग) BJP आगे
4. कोरबा – ज्योत्सना महंत आगे
कांग्रेस ने सांसद ज्योत्सना महंत को चुनाव मैदान में उतारा था और बीजेपी ने पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को चुनावी मैदान में थी. अब वोटों की गितनी शुरू हो गई है. जहां कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे चल रही है और बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय पीछे चल रही है.
Congress (ज्योत्सना महंत) पीछे (सरोज पांडेय) BJP आगे
5. राजनांदगांव – संतोष पांडेय आगे
राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की साख दांव पर लगी है. बीजेपी ने सांसद संतोष पाण्डेय को फिर से मौका दिया था. वहीं अब वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पीछे चल रहे है. बीजेपी के संतोष पांडेय आगे चल रहे है.
Congress (भूपेश बघेल) पीछे (संतोष पांडेय) BJP आगे