Election Results: हिंदी पट्टी का NDA से मोहभंग! तेलंगाना-आंध्र-ओडिशा ने बचाई लाज
Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव का रिजल्ट धीरे-धीरे साफ हो रहा है. भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में अच्छी-खासी बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन ने एनडीए की खुशी छीन ली है. बता दें कि यूपी में सपा 37, कांग्रेस 7 और भाजपा 33 सीटों पर आगे चल रही है. 2019 में भाजपा ने अकेले 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसका मतलबा साफ है कि हिंदी पट्टी की जनता का भाजपा से मोहभंग हो रहा है.
तेलंगाना-आंध्र-ओडिशा ने बचाई लाज
तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीटें हैं. भाजपा आठ सीटों पर आगे चल रही है. इनमें आदिलाबाद, करीमनगर, निजामाबाद, मेडक, मल्काजगिरि, सिकंदराबाद, चेवेल्ला और महबूबनगर शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस पेद्दापल्ली, जहीराबाद, नगरकुरनूल, नलगोन्डा, भोंगीर, वारंगल, महाबूबाबाद और खम्माम सीट पर आगे हैं. जबकि असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद सीट से आगे चल रहे हैं.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. तेलुगु देशम पार्टी 16, भाजपा 3, जनसेना पार्टी 2 और YSRCP 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि इस बार तेलुगु देशम पार्टी, भाजपा और जनसेना पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. 2019 में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी ने 22 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, एन चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी को तीन सीटों पर सफलता मिली थीं.
ओडिशा में कुल 21 सीटें हैं. यहां सत्तारूढ़ बीजू जनता दल को बहुत बड़ा झटका लगा है. भारतीय जनता पार्टी 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, बीजू जनता दल एक और कांग्रेस एक सीट पर आगे हैं. 2019 में बीजेडी ने ओडिशा में 12 सीटें जीती थीं. जबकि भाजपा आठ और कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीतने में सफल रही थी.
विधानसभा में कौन कहा?
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आज अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट भी घोषित होंगे. एनडीए की सहयोगी दल तेलुगु देशम पार्टी ने 175 सदस्यीय विधानसभा की 132 सीटों पर बड़ी बढ़त बना ली है. वहीं, जनसेना पार्टी 20 सीटों और भाजपा 7 सीटों पर आगे हैं. सत्तारुढ़ वाईएसआर कांग्रेस महज 15 सीटों पर आगे चल रही है.
उधर, भाजपा 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा की 75 सीटों पर आगे चल रही है. सत्तारूढ़ बीजू जनता दल 55 और कांग्रेस 15 सीटों पर आगे हैं. जबकि अन्य दो सीटों पर आगे चल रहे हैं. बता दें कि 2000 से ही ओडिशा की सत्ता पर नवीन पटनायक काबिज हैं.