कुंदरकी में सपा की जमानत हुई जब्त, भाजपा का दिखा दम, बिहार में बुझा लालटेन! सभी 4 सीटों पर NDA
UP-Bihar By Election
UP-Bihar By Election Result: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. यहां 7 सीटों पर भाजपा गठबंधन को जीत मिली है. जबकि दो सीट सीसामऊ और करहल में सपा ने जीत हासिल की है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला उलटफेर मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हुआ है. यह सपा का गढ़ था, जहां अब उसकी जमानत जब्त हो गई है.
मुस्लिमों के गढ़ में 31 साल बाद भाजपा की जीत
60% मुस्लिम वोटर्स वाली इस सीट पर सपा की जमानत अब जब्त हो गई है. यहां से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने 1.43 लाख वोटों से जीत हासिल दर्ज की है. यह इस चुनाव की सबसे बड़ी जीत है. सीट पर भाजपा की जीत के की खास बात यह है कि 31 साल बाद इस सीट पर भाजपा की एकतरफा जीत हुई है.
वहीं, यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 6 सीटों पर भाजपा आगे रही है. वहीं दो सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही एक सीट पर RLD ने अपना दम दिखाया है.
बिहार की चार सीटों का जायजा
बिहार की चार सीटों पर NDA की जीत के बाद कैंडिडेट्स के क्षेत्र में जश्न का माहौल दिख रहा है. इन 4 सीटों पर 38 कैंडिडेट्स मैदान में थे. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा था. जनसुराज इस चुनाव में सभी सीटों पर तीसरे नंबर पर रही. 13 नवंबर को चारों सीटों पर 52.83 फीसदी वोटिंग हुई थी. तरारी में 50.10 फीसदी, बेलागंज में 56.21 फीसदी, इमामगंज में 51.01 फीसदी और रामगढ़ में 54.02 फीसदी वोट पड़े थे.
बिहार के इमामगंज में जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने राजद के रौशन मांझी को 5,945 वोटों से हराया है. वहीं तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज हुई है. उन्हें कुल 78,755 वोट मिले हैं. विशाल प्रशांत ने माले कैंडिडेट को 10 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है. बेलागंज की बात करें तो यहां जदयू की मनोरमा देवी ने जीत हासिल की है. उन्होंने राजद के विश्वनाथ सिंह को 21,391 वोटों से हराया है.
बिहार विधानसभा उपचुनाव में चारों सीटों पर एनडीए की जीत के बाद 1 अणे मार्ग में एनडीए के नेताओं से मुलाकात की। (1/2) pic.twitter.com/ogqGrh0Rsr
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 23, 2024
बिहार के उपचुनाव में रामगढ़ सीट पर मुकाबला सबसे इंटरेस्टिंग दिखा. यहां शुरुआत से बसपा के सतीश सिंह यादव बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे थे. हालांकि, उसके बावजूद सतीश 1,362 वोट से हार गए. वहीं राजद के अजीत सिंह यहां तीसरे नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ें: पहली बार चुनाव में लड़ रही प्रियंका गांधी बड़ी जीत की ओर बढ़ती, नांदेड़ लोकसभा सीट से भाजपा आगे
यूपी उपचुनाव पर योगी का बयान
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में 6 सीटों पर मिली जीत के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कुंदरकी में राष्ट्रवाद की विजय है. ये विरासत और विकास की विजय है. हर व्यक्ति को अपने जड़ और मूल की याद आती है. मुझे लगता है कि जो भूले भटके रहे होंगे उन सबमें, किसी को अपना गोत्र याद आया होगा किसी को अपनी जाति याद आई होगी. कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली है.’
इसलिए हम कह रहे हैं…
‘बंटेंगे तो कटेंगे’, ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’… pic.twitter.com/YfkqW9jwzt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
एनडीए की जीत के बाद CM नीतीश की बैठक
बिहार विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड जीत के बाद CM नीतीश ने बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए एनडीए के नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. डिप्टी CM सम्राट चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री मंगल पांडेय, जदयू एमएलसी संजय गांधी, जदयू से राज्य सभा सांसद संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश से मुलाकात कर उपचुनाव में एनडीए की जीत की बधाई दी.