CG Election Result: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली बड़ी जीत, जानिए केंद्रीय मंत्री की रेस में कौन-कौन सांसद शामिल

CG Election Result: भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. बड़ी जीत मिलने से भाजपा को बड़ा उम्मीद भी अब जाग गया है. बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करने वाले सांसदों को अब केंद्रीय मंत्री मंडल में जगह मिलने जा रही है इस दौड़ में सबसे आगे बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय और विजय बघेल चल रहे हैं. तीन दिग्गजों में से किसी एक को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. 
Chhattisgarh News

बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, संतोष पांडेय

CG Election Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुका है, छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, वही एक सीट पर कांग्रेस जीतने में कामयाब हुई है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बेहतर परफॉर्मेंस होने की वजह से प्रदेश से एक सांसद को केंद्रीय मंत्री बनना तय बताया जा रहा है, जानिए केंद्रीय मंत्री बनने के दौड़ में कौन-कौन सांसद शामिल है.

केंद्रीय मंत्री की रेस में ये सांसद है शामिल

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा में से 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. बड़ी जीत मिलने से भाजपा को बड़ा उम्मीद भी अब जाग गया है. बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करने वाले सांसदों को अब केंद्रीय मंत्री मंडल में जगह मिलने जा रही है इस दौड़ में सबसे आगे बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय और विजय बघेल चल रहे हैं. तीन दिग्गजों में से किसी एक को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में स्वास्थ्य केंद्रों का बुरा हाल, कहीं ताला बंद तो कहीं डॉक्टर गायब, 7 स्वास्थ्य कर्मचारियों को नोटिस

बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल 8 बार से लगातार विधायक रह चुके हैं. 5 लाख 75 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के विकास उपाध्याय को हराया है. मंत्री रहने का काफी लंबा अनुभव बृजमोहन अग्रवाल के पास है. वहीं संतोष पांडे ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़े मार्जिन से हराया है. संतोष पांडे लगातार दो बार सांसद चुने गए है. इसके अलावा दुर्ग लोकसभा से सांसद विजय बघेल ने तीन लाख अधिक मतों से जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव में जीत की बड़ी भूमिका रही है. राजनीति में लंबा अनुभव और तेज तर्रार नेता की छवि  रखते है.

केंद्रीय मंत्री को लेकर अरुण साव ने दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ के सांसदों को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कौन केंद्र में मंत्री बनेंगे ये पीएम का विशेषाधिकार होगा.
डबल इंजन की सरकार के माध्यम से हम तेज गति के साथ जनता की सेवा कर पायेंगे.मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ के सांसदों को जगह दिए जाने को लेकर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय कहा दो बार से बीजेपी की सरकार है यहां किसी को नेतृत्व नहीं देकर यहां के विकास कार्यों पर प्रश्नचिन्ह लगाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है.9-9 सांसद जीतकर जाते है तो क्यों उनको बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलती है.हो सकता है किसी की इतनी काबिलियत नहीं होगी की केंद्र में वह मंत्री बन पाए.

ज़रूर पढ़ें