Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ की 4 लोकसभा सीटों पर महिला प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने अपने बयान में साफ कह दिया है कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
chhattisgarh news

अलका लांबा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हुए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. कांग्रेस पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में महिलाओं को प्राथमिकता देने जा रही है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने अपने बयान में साफ कह दिया है कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. दरअसल महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंची हुई हैं.

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए अलका ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से चार लोकसभा सीट पर पार्टी  महिला प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा होगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics Live Updates: 9वीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

अलका लांबा महिला सम्मेलन में होंगी शामिल

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा दो दिनों के प्रवास पर छत्तीसगढ़ आई हुई हैं. उन्होंने आज रायपुर के राजीव भवन में महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. 29 जनवरी को धमतरी जिले में आयोजित महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में भी अलका लांबा शामिल होंगी. इस सम्मेलन में प्रदेश भर की महिलाएं बड़ी संख्या में जुटेंगी. सम्मलेन के माध्यम से महिलाओं को साधने की कोशिश होगी.

लोकसभा की तीन सीटों पर महिला सांसदों का है कब्जा

छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 11 सीटों में से 3 सीटों पर महिला सांसद चुनकर आईं थी. इसमें दो भाजपा की सांसद सरगुजा सीट से रेणुका सिंह और रायगढ़ से गोमती साय का नाम हैं. वहीं कोरबा सीट से ज्योत्सना महंत एकमात्र कांग्रेस महिला सांसद चुनकर आईं थी.

छत्तीसगढ़ में गेम चेंजर साबित हुई हैं महिलाएं

छत्तीसगढ़ के चुनाव में महिलाएं हमेशा से गेम चेंजर साबित होती आई हैं. उदाहरण के तौर पर 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को महिलाओं ने जमकर वोट दिया था, यही कारण था कि कांग्रेस पार्टी बड़ी बहुमत के साथ सरकार में आई थी. और अगर 2023 के विधानसभा को देखेंगे तो इसमें भी महिलाओं ने महतारी वंदन योजना से प्रभावित होकर बीजेपी को वोट किया और आज 54 सीटों के साथ प्रदेश में बीजेपी की सरकार है.

विधानसभा चुनाव में 19 महिलाएं जीतकर पहुंची विधानसभा

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में 19 महिला विधायक जीतकर सदन पहुंची हैं.  राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 15 और कांग्रेस ने 18 महिला उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था.

पुरुषों से ज्यादा छत्तीसगढ़ में है महिला वोटर

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. राज्य में 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाताओं में से 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार 865 महिला मतदाता और 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 543 पुरुष मतदाता हैं. इनमें से 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाताओं ने और 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाताओं ने इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. राज्य की कुल 90 सीटों में से 50 सीटें ऐसी हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है.

ज़रूर पढ़ें