जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने इटली पहुंचे PM मोदी, मेलोनी-बाइडेन संग कर सकते हैं द्विपक्षीय वार्ता

G7 Summit:शिखर सम्मेलन के इतर पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकों में मुलाकात कर सकते हैं. 
PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi in G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का न्योता मिलने के बाद जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंच गये हैं, जहां इस शिखर सम्मेलन के इतर वो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकों में मुलाकात कर सकते हैं.

ये बैठकें इटली में जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन के दौरान होंगी. प्रधानमंत्री मोदी आज इटली के अपुलिया क्षेत्र में आयोजित जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Kuwait Fire: 45 भारतीयों के शव को लेकर कुवैत से रवाना हुआ वायु सेना का विशेष विमान, कुछ देर में पहुंचेगा कोच्चि

पीएम मोदी ने इटली यात्रा को लेकर जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली से उड़ान भरते वक्त कहा, कि “मुझे खुशी है, कि लगातार तीसरे कार्यकाल में मेरी पहली यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की है.” प्रधानमंत्री ने कहा, कि “मैं 2021 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए इटली की अपनी यात्रा को गर्मजोशी से याद करता हूं. पिछले साल प्रधानमंत्री मेलोनी की भारत की दो यात्राएं हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में गति और गहराई लाने में सहायक रहीं. हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत और भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ”

चर्चा के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्यान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि “आउटरीच सत्र में चर्चा के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. यह भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन और आगामी जी-7 शिखर सम्मेलन के परिणामों के बीच ज्यादा तालमेल लाने और ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का मौका होगा.” वहीं, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा, कि शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी के एक-दूसरे से मिलने की उम्मीद है.

जी-7 में अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और ब्रिटेन शामिल हैं और इस बार जी-7 की मेजबानी इटली कर रहा है. जबकि पिछले साल इसकी मेजबानी जापान ने की थी और उससे पहले जर्मनी इसका होस्ट देश था. भारत इस संगठन का हिस्सा नहीं है, लेकिन पिछले कई सालों से बतौर मेहमान जी-7 में भाग लेता रहा है.

ज़रूर पढ़ें