UGC-NET: पेपर लीक मामले को खंगालने में जुटी साइबर क्राइम और CBI, परीक्षा को लेकर हुए अब तक हुए ये खुलासे

UGC-NET Exam 2024: शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है. यह ऐलान एनटीए ने पेपर लीक की खबरें आने के बाद किया है. UGC-NET की परीक्षा रद्द होने के बाद विपक्ष ने सरकार सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है.
NET UGC Exam 2024

प्रतीकात्मक तस्वीर

UGC-NET Exam 2024: मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ को लेकर हो रहे घमासान के बीच शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है. यह ऐलान एनटीए ने पेपर लीक की खबरें आने के बाद किया है. UGC-NET की परीक्षा रद्द होने के बाद विपक्ष ने सरकार सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है.

पहले की परंपरा से हटकर, इस बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) एक ही दिन – 18 जून को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई, जिसमें रिकॉर्ड 11 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. मंत्रालय का यह फैसला मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पर कथित अनियमितताओं को लेकर उपजे बड़े विवाद के बीच आया है, जिस पर अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है.

ये भी पढ़ें- North-East: पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 26 लोगों की मौत, एक ही परिवार के 5 लोगों ने गंवाई जान

क्यो रद्द हुआ एग्जाम?

शिक्षा मंत्रालय ने इस मामले को लेकर दिए बयान में कहा, ’19 जून, 2024 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से इस परीक्षा को लेकर कुछ जानकारियां मिलीं. इन जानकारियों से यह साफ संकेत मिलता है कि इस एग्जाम में गड़बड़ी हुई है. जिसको देखते हुए परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया.

शिक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि इस परीक्षा प्रक्रिया की उच्चतम स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द की जाए. एक नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए जानकारी अलग से साझा की जाएगी. साथ ही इस मामले की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपा जा रहा है.’

सरकार को घेरने की कोशिश में विपक्ष

परीक्षा रद्द होने की खबर शिक्षा मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच का जिम्मा CBI को सौंपा जा रहा है…सरकार परीक्षाओं की पवित्रता बरकरार रखने और छात्रों के हित की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. जो भी व्यक्ति या संस्था नेट परीक्षा में धांधली मामले में जिम्मेदार पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

शिक्षा मंत्रालय के ट्वीट के जरिए परीक्षा की जानकारी प्राप्त करने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार के साथ साथ पीएम पर भी निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘परीक्षा पर चर्चा तो बहुत करते हैं, NEET परीक्षा पर चर्चा कब करेंगे?’ वहीं आक्रामक रूप ने नजर आए RJD नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा- BJP के राज में हर परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना 100% तय है! वहीं महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे खेमे के आनंद दुबे ने NTA को लापरवाह और खोखला बताते हुए NTA को बंद किए जाने की बात कह डाली.

कई एग्जाम आयोजित करती है एनटीए

UGC NET एग्जाम देशभर की यूनिवर्सिटीज में PhD एडमिशन्स, जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है. यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं जिनमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होते हैं. पेपर 1 में 50 प्रश्न होते हैं और पेपर 2 में 100 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है. दोनों पेपरों को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों तीन घंटे का समय दिया जाता है. पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए समान और अनिवार्य होता है. यूजीसी नेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई नियम नहीं होता है.

ज़रूर पढ़ें