AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में किया उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया, गुलबदीन ने कंगारुओं को दिया बड़ा जख्म

AFG vs AUS: राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया है.

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में किया उलटफेर

AFG vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच जारी है. रविवार को सुपर-8 राउंड में राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. बता दें कि अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में भारत का सामना किया था जहां उसे हार मिली थी.

अफगानिस्तान ने कंगारुओं को पटका

किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया. वहीं, अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए. रहमानुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जादरान (51) ने शानदार अर्धशतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक बार फिर हैट्रिक ली.

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया! पांड्या-कुलदीप ने विपक्षी टीम की तोड़ी कमर

बात करें दूसरी पारी की तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकीं और 19.2 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 59 रन बनाए. मैक्सवेल के अलावा कोई खिलाड़ी 15 का आंकड़ा भी नहीं छू सका. ट्रेविस हेड (0), डेविड वॉर्नर (3), कप्तान मिचेल मार्श (12), मार्कस स्टोइनिस (11), टिम डेविड (2), मैथ्यू वेड (5), पैट कमिंस (3), एश्टन एगर (2) और एडम जैम्पा (9) कुछ खास नहीं कर सकें. अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नायब ने जहां चार विकेट झटके, वहीं नवीन उल हक ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. इसके अलावा राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी को एक-एक विकेट मिला.

ये भी पढ़ेंः Golden Temple में लड़की ने किया योग… भड़की SGPC, दर्ज कराई FIR

अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में भारत का सामना किया था जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को मात दी. वहीं, अब 24 जून को सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया को भारत का सामना करना है.

ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नांगेयालिया खारोटे, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.

ज़रूर पढ़ें