IND vs SA: साउथ अफ्रीका के समर्थन में MBA चायवाला! फाइनल से पहले प्रफुल बिल्लोरे के मीम्स वायरल

Prafull Billore: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हर बड़े मैच से पहले एमबीए चायवाला प्रफुल बिल्लोरे सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के अपोजिट टीम का समर्थन करते हैं. फिर देखा जाता है कि भारत प्रफुल द्वारा समर्थित टीम को हरा देता है.
ICC t20 World Cup final 2024

प्रफुल बिल्लोरे

Prafull Billore: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम का प्रदर्शन देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हैं. ऐसे में टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. भारतीय समय के मुताबिक भारत अपना फाइनल मुकाबला 29 जून को रात 8 बजे से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ फैंस की दुआओं की भी जरूरत है. ऐसे में एमबीए चायवाला के नाम से मशहूर प्रफुल बिल्लोरे ने आखिरी वक्त में पार्टी बदल ली है और दक्षिण अफ्रीका के समर्थन में उतर आए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हर बड़े मैच से पहले एमबीए चायवाला प्रफुल बिल्लोरे सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के अपोजिट टीम का समर्थन करते हैं. फिर देखा जाता है कि भारत प्रफुल द्वारा समर्थित टीम को हरा देता है. ऐसा ही कुछ सेमीफाइनल के दौरान हुआ. जब प्रफुल बिल्लोरे को इंग्लैंड टीम से जोड़कर मीम्स शेयर किए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- IND-W Vs SA-W: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शैफाली वर्मा ने जड़ा दोहरा शतक, महिला क्रिकेट इतिहास में बनाया रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीक के समर्थन में प्रफुल ने किया पोस्ट

अब प्रफुल बिल्लोरे ने अपने सोशल मीडिया पर दक्षिण अफ्रीका के समर्थन में एक मीम शेयर किया है. जिसके बाद भारतीय फैंस इसे खूब शेयर कर एंटरटेन हो रहे हैं. इसके साथ ही प्रफुल बिल्लोरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ प्रफुल बिल्लोरे की तस्वीर जोड़कर मीम शेयर कर रहे हैं.

पहली बार फाइन में साउथ अफ्रीका

आईसीसी और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दक्षिण अफ्रीका किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलेगी. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका पहली बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 1992 के सेमीफाइनल में पहुंचा था. वहां उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साल 2024 तक दक्षिण अफ्रीका छह बार आईसीसी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेल चुका है. लेकिन हर बार उसे हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. जिसके बाद इस टीम पर चोकर्स का टैग लग गया. लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा.

ज़रूर पढ़ें