IND vs SA: बारिश करेगी खिताबी मुकाबले का मजा किरकिरा! रिजर्व डे भी धुला तो भारत-अफ्रीका में कौन बनेगा चैम्पियन?

मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा. मगर इससे पहले मौसम विभाग ने एक बुरी खबर दी है.

बारिश करेगी खिताबी मुकाबले का मजा किरकिरा!

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यह मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा. मगर इससे पहले मौसम विभाग ने एक बुरी खबर दी है.

दरअसल, ब्रिजटाउन में मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. अगर बारिश के चलते यह मैच आज पूरा नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे यानी रविवार को भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से फिर खेला जाएगा. ऐसे में सभी के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि यदि बारिश रविवार को भी लुका-छिपी का खेल जारी रखती है, तो मुकाबला कौन जीतेगा?

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने खिताबी मुकाबले के लिए 190 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया है. मतलब मैच को भारतीय समयानुसार रात 11:10 बजे तक भी शुरू किया जा सकता है. यदि बारिश इसके बाद भी मैच में खलल डालती है, तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत आखिर में अंपायर दस-दस ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे. इसके लिए आखिरी कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 1:40 बजे (एक्स्ट्रा टाइम मिलाकर) तक का रखा गया है. यदि इस समय तक भी मैच शुरू नहीं हो पाता है, तो उसे रिजर्व डे (30 जून) में कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः टूटेगा विराट कोहली का रिकॉर्ड! ‘हिटमैन’ इतने रन बनाते ही कर डालेंगे ये कमाल

वहीं, रिजर्व डे में भी मुकाबला बारिश से धुलता है, तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. बता दें कि ऐसा वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार होगा.

भारत-दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज शम्सी.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 हेड टू हेड 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 14 मैच तो दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

ज़रूर पढ़ें