फाइनल मैच में संकटमोचक बने विराट, अफ्रीका के खिलाफ ठोके 76 रन, आलोचकों को किया शांत

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए हैं.

विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला भारत और दक्षिण के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट सेट किया है. भारत के लिए सर्वाधिक रन विराट कोहली (76) ने बनाए हैं. इसके साथ ही एक बार फिर उन्होंने अपने आलोचकों को शांत कर दिया है.

विराट कोहली ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए हैं. 34 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया जब मुश्किल में जा रही थी और मैच फंसा हुआ दिख रहा था, ऐसी परिस्थिति में विराट कोहली संकटमोचक बने. उन्होंने अपने बल्ले से दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को जमकर पीटा. इसके साथ ही एक कोहली ने ‘किंग’ वाले खिताब को भी बरकरार रखा है.

कोहली का टी20 विश्व कप 2024 में प्रदर्शन

टी20 विश्व कप 2024 में विराट कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ एक रन बनाए, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए. अमेरिका के खिलाफ कोहली खाता भी नहीं खोल सके जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन की पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह जीरो पर आउट हुए. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वह 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अफ्रीका के खिलाफ आज कोहली ने 59 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली है.

रोहित-सूर्या का बल्ला रहा शांत

बता दें कि भारत को पहला झटका केशव महाराज ने दिया. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को 9 रन पर वापस पवेलियन भेज दिया. वहीं, इसके बाद महाराज ने ऋषभ पंत को भी चलता किया. पंत इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके. जबकि भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने खिताबी मुकाबले में सिर्फ तीन रनों का पारी खेली.

कैसी रही पहली पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित ब्रिगेड ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए हैं. भारत की ओर से विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए. जबकि स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के लिए पेसर एनरिक नॉर्किया और स्पिनर केशव महाराज ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ज़रूर पढ़ें